Photograph Movie Review: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा साथ मिलकर फिल्म ‘फोटोग्राफ’ ला रहे हैं। 15 मार्च को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘फोटोग्राफ’ एक स्ट्रग्लिंग स्ट्रीट फोटोग्राफर की कहानी है, जिसे उसकी फैमिली शादी करने के लिए जोर देती है। फैमिली में नाम के लिए एक बूढ़ी दादी है जो कि चाहती है कि उसके चल बसने से पहले उसका पोता शादी कर ले। इस बीच उसकी जिंदगी में एक लड़की की एंट्री होती है।
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के आस पार घूम-घूम कर लोगों की फोटोज लेने वाला ये फोटोग्राफर नूरी से भी पूछता है कि वह फोटो खिचवाना चाहेंगी। इसी के बाद दोनों की जिंदगी की राहें मिलने लगती हैं। ट्रेलर के मुताबिक दिखाया जाता है फोटोग्राफ अपनी दादी को इस बारे में एक चिट्ठी लिखता है कि उसे वहां एक लड़की मिल गए है जिसका नाम है नूरी। इसके बाद वह नूरी को लेकर दादी के पास पहुंचता है। ट्रेलर में नूरी के पिता भी दिखाए जाते हैं जो कि अपनी बेटी का परिचय देते हुए कहते हैं कि वह सीए फाउंडेशन की टॉपर रह चुकी है और अब सीए इंटर के लिए तैयारी कर रही है।
लंचबॉक्स जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके रितेश बतरा के निर्देशन में बनी फिल्म फोटोग्राफ दिखने में बेहद शांत और सिंपल दिखाई देती है। लेकिन कहानी रोचक तब लगती है, जब नूरी बस में अपनी बगल की सीट उस फोटोग्राफर के लिए छोड़ दी? आखिर नूरी को एक साधारण से दिखने वाले फोटोग्राफर में क्या खास दिखा? ये जानने के लिए 15 मार्च को सिनेमाघरों में ये फिल्म देखने जाना जरूरी हो जाता है।
इस फिल्म में मोहम्मद रफी (Mohammed Rafi) और आरडी बर्मन (R.D. Burman) का एक पुराना गीत भी दर्शकों को सुनने को मिलेगा -‘तुमने मुझे देखा’। बेहद सादगी से इस्तमाल किए गए इस गाने में भी आम जीवन की असलियत छलकती है।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)