तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी लंबे समय से फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ को लेकर चर्चा में थे। ऐसे में अब फिल्म की रिलीज को लेकर दर्शकों का ये इंतजार खत्म होने वाला है। इसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा। लेकिन, उसके पहले मूवी का ट्रेलर जारी किया जा चुका है। ट्रेलर पूरी तरह से प्यार, धोखा और मर्डर मिस्ट्री के इर्द गिर्द घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। इसमें सस्पेंस, थ्रिलर के साथ भरपूर रोमांस भी देखने के लिए मिल रहा है। तापसी ने एक बार फिर से अपनी अदाओं का जादू चलाया है। आपको बता दें कि ये फिल्म साल 2021 में आई ‘हसीन दिलरुबा’ का सीक्वल है। इसी की कहानी को आगे बढ़ाते हुए नए ट्विस्ट के साथ मेकर्स इसका सीक्वल लेकर आए हैं।

फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ के ट्रेलर में तापसी पन्नू को ‘हसीन दिलरुबा’ के किरदार में देखा जा सकता है, जो कि अपनी अदाओं से बिजलियां गिराती हैं। फिल्म में उनके पति का रोल विक्रांत मैसी प्ले कर रहे हैं। फिल्म के पहले पार्ट में आपने देखा था कि एक्ट्रेस ने रानी के किरदार में अपने पति के कजिन नील के साथ इश्क फरमाया था, जिसका अंजाम बेहद ही खतरनाक होता है। शांत सा ऋषभ (विक्रांत मैसी) पत्नी के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से कातिल बन जाता है। अब इसकी सजा भी दोनों को ही चुकानी पड़ती है। दोनों एक-दूसरे से अलग रहते हैं।

क्या है ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ की कहानी?

‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ की कहानी की शुरुआत पुराने तर्ज पर ही की गई है। एक बार फिर से पुराना केस खोल दिया गया है। इस बार फिल्म में कुछ नए किरदारों की एंट्री हुई है। इस बार सनी कौशल भी हैं। उन्होंने फिल्म में ‘अभिमन्यु’ का रोल प्ले किया है, जो कि रानी के प्यार में गिरफ्तार हो जाते हैं। वहीं, फिल्म में जिम्मी शेरगिल भी हैं, जो अपने भतीजे नील की मौत का सच जानना चाहते हैं। ट्रेलर काफी दमदार है। इसमें रोमांस के साथ सस्पेंस-थ्रिलर देखने के लिए मिलता है। इसके साथ ही ऋषभ को एक बार फिर से अपनी पत्नी रानी को खोने का डर होता है। सन्नी कौशल ने अभिन्यु के किरदार में जितनी मासूमियत से रानी के साथ इश्क फरमाया है। इसमें कुछ अटपटा सा लगता है। यहां लगता है कि कुछ तो गड़बड़ है।

अगर फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ की रिलीज की बात की जाए तो तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की फिल्म 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम की जाएगी। ट्रेलर रिलीज के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।