अनुष्का शर्मा की फिल्म फिल्लौरी की कुल कमाई 9 करोड़ 22 लाख रुपए हो चुकी है। फिल्म ने यह कमाई 24 मार्च को रिलीज होने के बाद 2 दिन के भीतर की है। अंशई लाल निर्देशित और अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म ने शुक्रवार को ओपनिंग डे पर 4 करोड़ 2 लाख रुपए की कमाई की और दूसरे दिन (शनिवार) को 5 करोड़ 20 लाख रुपए की कमाई की। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म सबसे ज्यादा बिजनेस उत्तरी भारत में कर रही हैं। हालांकि पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन फिल्म की बिजनेस बढ़ा है लेकिन देखना होगा कि तीसरे दिन यानि रविवार को फिल्म का बिजनेस कैसा रहता है। किसी भी फिल्म के लिए पहले रविवार की कमाई काफी महत्वपूर्ण होती है।

फिल्म में दो दुनिया है। एक है वर्तमान की जिसमें कनन और अनु (मेहरीन कौर पीरजादा) हैं और दूसरी है शशि और फिलौरी की। दोनों दुनिया समानांतर चलती है और इश्क की पेचीदगियां दिखाती है। फिल्म का मुख्य जोर इस बात पर हो जाता है कि शशि अपने प्रेमी से शादी क्यों नहीं कर सकी। पर इन समानांतर दुनियाओं के मेल से जो जादू पैदा होना चाहिए था वह नहीं होता। फिल्म कुछ हिस्सों में मनमोहक लगती है और कुछ में बोर करती है। पटकथा कमजोर है। इसी कारण किसी कलाकार का चरित्र पूर्णता में नहीं उभरता। बीच में ही कहीं टूट जाता है।

अनुष्का शर्मा की फिल्म फिल्लौरी को लेकर उनके फैन्स में गजब की एक्साइटमेंट है। इस फिल्म में वह एक फ्रेंडली भूत के रोल में हैं। अनुष्का पहली बार इस तरह का किरदार निभा रही हैं। इस वजह से सभी अनुष्का को इस अवतार में देखने का इंतजार कर रहे हैं। अंशाई लाल के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को अनुष्का शर्मा और कर्णेश शर्मा ने मिलकर डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 24 मार्च को पर्दे पर आ रही है। लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले इसका एक खास प्रीमियर रखा गया था। इस खास स्क्रीनिंग में अनुष्का शर्मा के फेवरेट कोस्टार शाहरुख खान, आलिया भट्ट सिद्धार्थ मल्होत्रा, रेखा, इम्तियाज अली समेत कई बॉलीवुड सेलेब मौजूद थे।