हिट एंड रन केस में अभिनेता सलमान खान की परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मुंबई के सत्र न्यायालय से पांच साल की सजा सुनाए जाने के बाद सलमान को बॉम्बे उच्च न्यायालय से मिली दो दिन की अंतरिम जमानत के खिलाफ गुरुवार को एक याचिका उच्चतम न्यायालय में दाखिल की गई।
याचिका में सलमान को जमानत दिए जाने पर आपत्ति उठाते हुए कहा गया है कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनवाई करने में जल्दबाज़ी की। ग़ौरतलब है कि बुधवार को मुंबई सेशन कोर्ट ने सलमान को हिट एंड रन केस से जुड़े सभी आरोपों में दोषी करार देते हुए 5 साल की सज़ा सुनाई थी। लेकिन तुरंत ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने सलमान को राहत देते हुए उन्हें दो दिन की अंतरिम जमानत दे दी थी।