अभिनेता अन्नू कपूर ने अभी-अभी सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि फ्रांस में उनका कीमती सामान चोरी हो गया। इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करत हुए, अन्नू कपूर ने अपने फैंस को चेतावनी दी है कि यूरोपीय देश में लापरवाह अंदाज में घूमना कितना खतरनाक साबित हो सकता है।

उन्होंने कहा, पैरिस में, पराडा का बैग चोरी करके ले गए। उसमें बहुत सारा फ्रांस कैश और यूरो रखा हुआ था। मेरा आईपैड, डायरी, क्रैडिट कार्ट था। सब चोरी करके ले गए। तो फ्रांस में जब आओ तो बहुत ख्याल रखना। एक नंबर जेब कतरे, मक्कार और चोर लोग हैं। अभी पैरिस में जाके पुलिस स्टेशन में शिकायत लिखवाउंगा, यहां के रेलवे वालों ने थोड़ा सपोर्ट किया और बोला कि साथ चलेंगे।”

”तो बहुत सावधान रहें यहां जब आएं। मेरे साथ बड़ा हादसा हो गया, भगवान का शुक्र है कि मेरा पासपोर्ट मेरे पास है, मेरा पराडा बैग जिसमें मेरा क्रैडिट कार्ड, डायरी और कुछ रुपये थे वो चोरी हो गया। वो सब चुरा ले गए।”

अन्नू कपूर ने इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है,”मैं यूरोप के दौरे पर हूं, दुख की बात है कि मेरे गैजेट और कीमती सामान के साथ मेरा बैग फ्रांस में चोरी हो गया है।”जैसे ही एक्टर ने ये वीडियो शेयर किया फैंस ने उन्हें ढेर सारे कमेंट्स करने शुरू कर दिए। तमाम यूजर्स उन्हें सांत्वना दे रहे हैं।

बता दें कि अन्नू कपूर एक बेहतर एक्टर और टीवी होस्ट हैं। जिनका असली नाम अनिल कपूर है। अन्नू कपूर ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के मन में जगह बनाई है।

महज 23 साल की उम्र में उन्होंने एक नाटक के दौरान 70 साल के बूढ़े शख्स का किरदार निभाया था। जिसे श्याम बेनेगल ने देखा और अन्नू की एक्टिंग के कायल हो गए। इसके बाद उन्होंने अन्नू को अपनी फिल्म मंडी के लिए साइन किया और तभी से उनके करियर की शुरुआत हुई। फिल्मों के अलावा अन्नू कपूर को अंताक्षरी शो के होस्ट के तौर पर भी जाना जाता है, जो दूरदर्शन का सबसे लोकप्रिय शो था।

अन्नू कपूर ने कई फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें से विक्की डोनर, जॉली एलएलबी, ड्रीम गर्ल, द शौकीन्स समेत कई फिल्में शामिल हैं।