एक्ट्रेस नरगिस फाखरी बॉलीवुड से नाखुश हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि बॉलीवुड में उन्हें निराशा मिली। इम्तियाज अली की फिल्म ‘रॉकस्टार’ में नरगिस, रणबीर कपूर के साथ नजर आई थीं। इसके अलावा वो ‘मद्रास कैफे’, ‘मैं तेरा हीरो’, ‘अजहर’ और ‘हाउसफुल 3’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
एक इंटरव्यू में नरगिस ने बताया कि उन्हें नासमझ कहा जाता था। क्योंकि वो हर किसी के साथ कंफर्टेबल नहीं हो पाती थीं। एक्ट्रेस ने कहा कि इस अनुभव से वो तंग आ चुकी हैं और उन्हें इस फेम और तारीफों की आदत भी नहीं है।
नरगिस ने कहा,”मुझे नहीं पता था कि उस नए माहौल में कैसे पैंतरेबाजी होती है। मैं अपनी फीलिंग्स को लेकर ईमानदार थी। मुझे कहा जाता था कि भले ही मैं किसी के साथ सहज महसूस न करूं, लेकिन मुझे उनसे बात करनी होगी। जो मुझसे नहीं होती थी। इसलिए मुझे इमैच्योर (अपरिपक्व) कहा जाता था। आज, मुझे समझ में आया है कि वास्तव में तीन फेस होते हैं – एक बिजनेस फेस, एक क्रिएटिव फेस और फिर आपका अपना व्यक्तिगत चेहरा।”
एक्ट्रेस ने आगे कहा,“मैंने आठ साल तक हर दिन आठ घंटे काम किया और मुझे शायद ही अपने परिवार के साथ रहने का मौका मिल सका। मैं तनाव के कारण बीमार महसूस करने लगी थी। मुझे कई हेल्थ प्रॉब्लम्स होने लगीं। शायद वो डिप्रेशन था। मैं अपनी हालत से नाखुश थी और खुद से सवाल करती थी कि मैं अभी भी इंडस्ट्री में क्यों हूं।” एक्ट्रेस ने बताया कि अपनी हेल्थ को ठीक करने के लिए उन्होंने 2 साल का ब्रेक लिया।
अपनी बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के अलावा, नरगिस हॉलीवुड की हिट फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने ‘स्पाई’ में भी काम किया, जिसमें मेलिसा मैकार्थी, जेसन स्टैथम और जूड लॉ ने अभिनय किया। उन्हें पवन कल्याण की ‘हरि हर वीरा मल्लू’ में कास्ट किया गया।
बता दें कि नरगिस फाखरी पहली एक्ट्रेस नहीं हैं, जिन्हें बॉलीवुड से शिकायत हो। इससे पहले भी कई एक्ट्रेस इंडस्ट्री को लेकर अपना दर्द साझा कर चुके हैं। एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने भी बताया था कि उनके साथ कोई काम नहीं करना चाहता। हालांकि वो इन दिनों ओटीटी पर नजर आ रही हैं, लेकिन उनका कहना है कि कई एक्टर्स उनके साथ काम नहीं करना चाहते। बॉलीवुड में भेदभाव होता है।