कोरोना वायरस के दौरान लोगों के बचाव के लिए जो वैक्सीन लगाई गई थी, उसे अब खतरनाक बताया जा रहा है। हर किसी के लिए इस वैक्सीन को लगाना अनिवार्य था। अब चार साल बाद इसके भारी नुकसान का पता चल रहा है, वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने ब्रिटेन के कोर्ट में पेश किए दस्तावेज में कबूल किया है कि इस वैक्सीन से हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा हो सकता है। इसे लेकर अब लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने भारत सरकार को घेरा है।
नेहा सिंह राठौर ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “आपदा में अवसर के बाद पेश है अवसर में आपदा। मुफ्त वाली वैक्सीन की बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने कोर्ट में कबूल किया है कि इस वैक्सीन को लेने वालों को हार्ट अटैक या ब्रेन स्ट्रोक हो सकता है।”
नेहा ने आगे लिखा, “मुफ्त में वैक्सीन देने का क्रेडिट लेने वालों को इसका क्रेडिट भी लेना होगा… उम्मीद है इसके लिए नेहरू को जिम्मेदार नहीं माना जाएगा! और हां, एक वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से जो 52 करोड़ का चंदा लिया गया था, उसका इससे क्या ताल्लुक है? कोई बताएगा!”

नेहा सिंह राठौर अक्सर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधती रहती हैं। हर मुद्दे पर वह सरकार से सवाल करती हैं। इस पोस्ट के साथ भी उन्होंने भाजपा सरकार पर कटाक्ष किया। हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी।
बता दें कि कोविड महामारी के वक्त लोगों में मौत का डर बैठ गया था। इसलिए सभी ने वैक्सीन लेना जरूरी समझा। ये वैक्सीन जो चार साल बाद खतरनाक साबित हो रही है। उस वक्त दो तरह की वैक्सीन लगाई गई थी, एक कोविशील्ड और दूसरी कोवैक्सीन। कोवैक्सीन भारत बायोटेक ने बनाई थी। जबकि कोविशील्ड को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के लैब में तैयार किया गया था।