एक्ट्रेस पूनम पांडे लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। 2 फरवरी को एक्ट्रेस के निधन की खबर उनके ही इंस्टाग्राम हैंडल से सामने आई थी। 24 घंटों के बाद पूनम पांडे ने वीडियो शेयर किया और बताया कि उन्होंने ये सब सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए किया था। इसके बाद एक्ट्रेस को खूब ट्रोल किया गया था।

सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स ही नहीं बल्कि कई सेलिब्रिटीज ने पूनम पांडे को काफी खरी-खोटी सुनाई थी। इस पूरे मामले के बाद उनके खिलाफ केस भी दर्ज हुआ है।

हालांकि इससे भी ज्यादा ट्रोल एक्ट्रेस को तब किया गया जब  हाल ही में उन्होंने सर्वाइकल कैंसर से जुड़े सभी सोशल मीडिया पोस्ट अपने अकाउंट से हटा दिए। अब एक्ट्रेस ने हाल ही में एक पोस्ट कर दावा किया है कि कि कुछ लोगों ने उनका इस्तेमाल करते हुए पैसे कमाए हैं। 

पूनम पांडे ने क्या लिखा

पूनम पांडे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे खुशी है कि मेरी पोस्ट कई लोगों तक पहुंचने में कामयाब रही और उन्हें सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूक किया। मैं यही चाहती थी, लेकिन जिस बात ने मुझे आहत किया, वो यह है कि कुछ लोगों ने आर्थिक रूप से इसका लाभ उठाया। मुझे बहाने से इसके लिए आगे बढ़ाया गया, लेकिन मैं हमेशा उनके साथ खड़ी रहूंगी और हमेशा अपना समर्थन दूंगी। बाकी आप सभी को जांच करनी है कि इसे कमर्शियल किसने बनाया।’

क्या था पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूनम पांडे की पीआर टीम ने एक इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि ‘आज की सुबह हमारे लिए कठिन है। आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी प्यारी पूनम को खो दिया है। दुख की इस घड़ी में हम आपका सहयोग चाहते हैं। हम उन्हें हर बात के लिए प्यार से याद करेंगे।’ हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने अगले दिन वीडियो जारी करते हुए बताया था कि उनकी मौत की खबर का मकसद सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता पैदा करना था। अब एक्ट्रेस के इस नए पोस्ट के बाद लोगों ने एक बार फिर कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि पूनम अपनी पीआर टीम से नाराज हैं या फिर मामले में कोई नया मोड़ आने वाला है।