दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर ने एक बार ट्विंकल खन्ना के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया था, जिसके बाद दोनों के रिश्ते को लेकर अजीबो गरीब अफवाह फैलने लगी थी। ट्विंकल को ऋषि कपूर की नाजायज बेटी कहा जाने लगा, जिसके बाद अभिनेता को एक और ट्वीट करते हुए सफाई पेश करनी पड़ी। इसका जिक्र ट्विंकल खन्ना ने अपने और काजोल के टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ के दूसरे एपिसोड में किया। जिसमें आलिया भट्ट और वरुण धवन बतौर गेस्ट आए थे।
इस शो में ट्विंकल ने बताया कि कैसे ऋषि कपूर के ट्वीट से लोगों में गलतफहमी पैदा हुई और उन्हें ऋषि कपूर की नाजायज बेटी समझ लिया गया। आलिया भट्ट ने इस दौरान अपने ससुर ऋषि कपूर के साथ बिताए पलों को याद किया और कहा कि उन्हें ऋषि कपूर की बहुत याद आती है।
ट्विंकल खन्ना ने ऋषि कपूर के जिक्र पर कहा, “मैं लगभग कपूर बन ही जाती। मेरे जन्मदिन पर ऋषि कपूर ने लिखा था कि जब मैं अपनी मां के पेट में थी, तब उन्होंने मुझे गाना सुनाया था। इसी वजह से लोगों ने मुझे उनकी नाजायज बेटी तक कहना शुरू कर दिया।”
यह भी पढ़ें: ‘बस रोटी पानी चल जाए’, एक मिडल क्लास लाइफ जीते हैं पंकज कपूर, बेटे शाहिद कपूर से भी नहीं चाहिए मदद
उनकी बात सुनकर ऋषि कपूर की बहू एक्ट्रेस आलिया भट्ट थोड़ी अनकंफर्टेबल नजर आईं। तभी काजोल ने सिचुएशन को संभालते हुए मजाक किया और टॉपिक को बदला। इसके बाद ट्विंकल ने भी आलिया कोहंसते हुए कहा, “मैं तुम्हारी ननद नहीं हूं।” वरुण धवन ने उनकी बात सुनकर कहा, “आलिया को समझ नहीं आ रहा कि वो इस पर क्या कहे।”
यह भी पढ़ें: ‘तेरी फैमिली में क्या…’, अमाल मलिक ने कहा रिटायर्ड तो भड़कीं कुनिका सदानंद, झगड़े में घसीटा परिवार का मुद्दा
क्या था मामला?
दरअसल जब ऋषि कपूर जीवित थे तब उन्होंने ट्वीट करते हुए ट्विंकल खन्ना को बर्थडे की बधाई दी थी। मगर उनकी बात को यूजर्स ने गलत समझ लिया था। जिसके बाद उन्हें एक और ट्वीट करना पड़ा, जिसमें उन्होंने लिखा था, “जन्मदिन मुबारक हो डियर। तुम अपनी मां के पेट में थी जब मैं 1973 में फिल्म बॉबी के लिए गाना गा रहा था, बस लोग इसे गलत समझ बैठे।”