राखी सावंत इन दिनों अपने गाने ‘तू मेरे दिल में रहने के लायक नहीं’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस गाने में वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ नजर आ रही हैं और दोनों अपने गाने को जोर-शोर से प्रमोट कर रहे हैं। राखी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी जानकारी साझा करती हैं। जिसके लिए उन्हें कई बार ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है।
बता दें कि राखी अपने रिश्ते और शादी को लेकर पहले भी चर्चा में रह चुकी हैं। इन दिनों वो आदिल दुर्रानी को डेट कर रही हैं। किसी को उनकी ये जोड़ी पसंद आती है तो कुछ का कहना है दोनों फेम के लिए साथ हैं। लोग राखी और आदिल के रिश्ते पर उंगली उठाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते। हाल ही में राखी ने एक इंटरव्यू में बताया कि यूजर्स उनकी पोस्ट पर काफी बुरे कमेंट्स करते हैं।
राखी कर चुकी हैं 9 शादियां?
राखी ने बताया कि वो अपनी पोस्ट पर लोगों के कमेंट्स पढ़ती हैं और कुछ कमेंट्स ऐसे होते हैं जिनसे उनका दिल टूट जाता है। एक यूजर ने उनकी पोस्ट पर लिखा कि राखी 9 बार शादी कर चुकी हैं। इस बात को लेकर राखी ने कहा कि अगर मैं 9 लोगों से शादी कर चुकी हूं तो तस्वीरें दिखाई जाएं।
राखी को लगता है आदिल को खोने से डर
बकौल राखी, उनको इस तरह के कमेंट्स से डर लगता है कि जानबूझकर उनकी छवि खराब की जा रही है। इसलिए वो आदिल से कह चुकी हैं कि उनका बॉलीवुड में बड़ा नाम है और लोग उनके बारे में ऐसी बाते लिखते रहते हैं। इसके अलावा राखी ने आदिल को ऐसी बातों पर विश्वास न करने को कहा है।
आपको बता दें कि राखी ने अपने बॉयफ्रेंड आदिल से शादी करने की इच्छा जाहिर की है। राखी ने कहा कि वो बिग बॉस के घर में आदिल से शादी करना चाहती हैं। उन्हें विश्वास है कि सलमान खान, आदिल के घरवालों को शादी के लिए मना लेंगे। इतना ही नहीं राखी अपने बॉयफ्रेंड के साथ ‘नच बलिए’ और ‘झलक दिखला जा’ जैसे शो करना चाहती हैं।