बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त का जीवन काफी विवादों से भरा रहा है। उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे, जिनसे सभी लोग वाकिफ हैं। एक्टर अपने जीवन से जुड़े बुरे-अच्छे अनुभव को साझा करने में कभी पीछे नहीं हटते, खासकर उनके नशे की लत्त। संजय दत्त ने बताया कि उनके लिए नशे को छोड़ना कितना मुश्किल था। उन्होंने ये भी बताया कि रिहैब से लौटने के बाद लोग उनके साथ कैसे पेश आते थे।
दो साल तक रिहैब में रहे थे संजय दत्त: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके लिए उस समय ड्रग्स करना ‘कूल’ था। उनसे पूछा गया कि नशे की लत से उन्होंने खुद को कैसे निकाला?
इसपर उन्होंने कहा, “मुझे अपना मन बनाना था। क्या होता है जब आप ज्यादा नशीली दवाओं की लत में पड़ जाते हैं, तो आप अकेले हो जाते हो। मैं भी वैसा ही हो गया था। मुझे संभालना मुश्किल था और दो साल तक रिहैब में रहा था। मैं बस ये स्वीकार नहीं कर पा रहा था कि मैं एक ड्रग एडिक्ट हूं।”
एक्टर ने बताया कि जब रिहैब में उन्होंने बाकी लोगों के साथ फन एक्टिविटी में भाग लेना शुरू किया, तब उन्हें समझ आया कि उन्होंने बहुत कुछ खो दिया। संजय ने कहा,”मुझे लगने लगा था कि लाइफ ये होती है, जिसे मैं मिस कर रहा था। मैं सोचता था कि मैं दस साल तक अपने कमरे या बाथरूम में था। मुझे शूट पर जाने का मन नहीं करता था। और ऐसे ही सब बदल गया।
लोग बुलाने लगे थे चरसी: एक्टर ने बताया, ”जब मैं रिहैब से वापस लौटा तो लोग मुझे चरसी कहकर बुलाते थे। तब मुझे लगा कि ये गलत है, सड़कों पर लोग ऐसा बोल रहे हैं, कुछ करना पड़ेगा। मैंने वर्कआउट करना शुरू कर दिया। इसके बाद लोग मुझे देखकर चरसी नहीं, ‘क्या बॉडी है’ बोलते थे।
बता दें कि संजय दत्त ने अपने कैंसर के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि जब साल 2020 में उन्हें कैंसर का पता चला था, वो घंटों तक रोये थे। अपने बच्चों और पत्नी के बारे में सोचकर उनके आंसू नहीं रुक रहे थे। एक्टर ने बताया कि राकेश रोशन ने उन्हें एक अच्छे डॉक्टर का पता दिया और इलाज के बाद वो एक दम ठीक हो गए।
बात अगर संजय दत्त के वर्क फ्रंट की करें तो वो हाल ही में रिलीज हुई KGF-2 में अधीरा के किरदार में नजर आ रहे हैं। ये फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
