लगभग 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ लगभग 80 करोड़ ही कमा पाई है। आलम ये था कि सिनेमाघरों में शो कैंसिल करने पड़े। दर्शकों को फिल्म में न तो अक्षय की एक्टिंग पसंद आई और ना ही स्टोरी लाइन। फिल्म को लेकर जितनी उम्मीद की जा रही थी, फिल्म उसका आधा भी नहीं कमा पाई। जो एक्टर और निर्देशक के लिए बड़ा नुकसान है।

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की विफलता के बारे में बात करते हुए निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कई कारण बताए। डायरेक्टर ने कहा कि फिल्म क्रिटिक के हिसाब से फिल्म हिट नहीं थी। सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर कई गलत जानकारी दी गई। फिल्म में उर्दू और अन्य भाषा का इस्तेमाल करना भी उनके लिए गलत साबित हुआ।

गुटके का विज्ञापन किया तो अक्षय के खिलाफ हुए दर्शक: डायरेक्टर ने ये भी कहा कि पान मसाला का विज्ञापन करने के बाद लोग अक्षय कुमार के खिलाफ हो गए हैं। इसके अलावा पिछले कुछ समय से हो रही कॉन्ट्रोवर्सी के कारण लोग अक्षय से नाराज है और वो उन्हें एक सम्राट के रूम में नहीं देखते। हो सकता है कि इन कारणों से फिल्म की सफलता पर बुरा असर पड़ा हो।

उन्होंने हाल ही में नवभारत टाइम्स को बताया कि यशराज फिल्म के बैनर तले बनी इस कहानी को बड़े पैमाने पर पेश किया गया। लेकिन लोगों को ये पसंद नहीं आया। डायरेक्टर ने कहा,”मुझे अभी भी ये समझ नहीं आया कि उन्हें क्या समस्या थी।” लेखकों ने ऐतिहासिक तथ्यों पर ईमानदारी से काम किया। हम अपनी कहानी और काम की जिम्मेदारियों के बारे में अच्छी तरह जानते थे।

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की ये बैक टू बैक फ्लॉप होने वाली दूसरी फिल्म है। इससे पहले उनकी फिल्म बच्चन पांडे भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। अब वो दोबारा फिल्म रक्षाबंधन में दिखाई देने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर आ चुका है, फिल्म अगस्त में रिलीज होने वाली है।

गौरतलब है कि फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से भी दर्शकों को काफी उम्मीद थी लेकिन फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर एवरेज ओपनिंग की थी। जिसके बाद फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट आई।