टाइम्स नाउ टीवी चैनल पर रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध पर चर्चा हो रही थी। इसी बीच शो के एंकर राहुल शिवशंकर अपने गेस्ट को लेकर कंफ्यूज हो गए। वे काफी देर तक एक गेस्ट का नाम लेकर उन्हें डांटते रहे। हालांकि गेस्ट ने एक शब्द भी नहीं बोला था। बाद में अपनी गलती पर माफी मांगी। राहुल शिवशंकर को इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है।
क्या हुआ था कार्यक्रम में?: राहुल शिवशंकर की डिबेट डेनियल मैकएडम्स (Daniel McAdams), जो रॉन पॉल इंस्टीट्यूट के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर हैं और बोहडन नायलो (Bohdan Nahaylo) शामिल हुए थे। राहुल काफी देर तक मैकएडम्स का नाम लेकर चिल्लाते रहे, जबकि मैकएडम्स ने शो में एक शब्द बोला तक नहीं था।
दरअसल राहुल जिस व्यक्ति पर अपनी राय रख रहे थे वो कोई और था (शायद वह शो में शामिल दूसरे गेस्ट बोहडन नायलो थे) लेकिन वह बार-बार डेनियल मैकएडम्स का नाम ही रट रहे थे। इस पर मैकएडम्स ने कहा कि मैंने अभी तक एक शब्द बोला नहीं तो आप मुझ पर इस तरह चिल्ला क्यों रहे हैं? अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है ।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: वेक आरटीसन नाम के यूजर ने टाइम्स नाउ के वायरल हो रहे वीडियो प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “यह मजाकिया भी नहीं है बल्कि ये दुखद है। गेस्ट को बुलाकर अनादर करना काफी चौंकाने वाला है। एंकर यह भी नहीं जानता कि सामने कौन है। यह पत्रकारिता नहीं है। मेजबान को अपने मेहमानों से इस तरह बात करने की अनुमति मिलना भारतीय मीडिया के बारे में बहुत कुछ कहता है।”
कॉमेडियन वीरदास ने लिखा कि “मुझे लगता है इसमें कोई डाटा का प्रॉब्लम है, क्यों ना हम आधार कार्ड या आरोग्य सेतु से लिंक करवाकर ये पता करें कि असली मैकएडम्स कौन है?”
अभिनंदन नाम के यूजर ने लिखा कि अगर वीडियो का अंत काट दिया जाता, तो हमें पता ही नहीं चल पाता कि कौन सही है और कौन गलत, आज पूरी कहानियां जाननी बहुत जरुरी है लेकिन उनका मिलना मुश्किल है।”
डेंजिल डिसूजा नाम के यूजर ने लिखा कि “अब हम समझ गए कि एजेंडा और प्रचार हमेशा निर्धारित होता है, चाहे पैनल में कोई भी हो।”
मैनक दत्ता नाम के यूजर ने लिखा कि “जो भी देख रहा है… बस अपनी निगाहें, असली मिस्टर मैकएडम्स पर रखें और इन 2 मिनटों में उनकी भावनाओं को अच्छे से महसूस करें।”
Abes नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा कि ” आज तक जो भी प्रोग्राम मैंने देखा है उसमें से सबसे ज्यादा मनोरंजन वाला रहा !! “मैं मिस्टर मैकएडम्स हूं, मैंने एक शब्द भी नहीं कहा, मुझ पर चिल्लाना बंद करो!”
संतोष कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि “अगर इस प्रोग्राम के एंकर अर्नब गोस्वामी होते तो वह इस तरह बोल रहे होते कि “मुझे परवाह नहीं है कि आप कौन हैं .. अगर मैं कहूं कि आप मैकएडम्स हैं तो आप मैकएडम्स हैं .. आप मैकएडम्स हैं, आप इसे अभी तक नहीं जानते हैं।”