एक्ट्रेस पायल रोहतगी इस वक्त अपने पति संग्राम के साथ तलाक लेने की खबर को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने संग्राम सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन की डायरेक्टर पोस्ट से भी रिजाइन दे दिया है। जिसके बाद उनके तलाक की खबर को और हवा मिल गई है। मगर अब संग्राम सिंह ने इसके पीछे का कारण और तलाक की खबरों की सच्चाई बताई है।
एनबीटी में छपी खबर के मुताबिक संग्राम सिंह ने कहा है, “हमारे बीच तलाक की कोई बात दूर-दूर तक नही हैं। हम 14 साल से साथ मे हैं हमेशा रहेंगे। मैं अपना सारा फोकस अच्छे काम को करने में रखता हूं। इन तलाक की बातों पर मैं ध्यान नहीं देता और मैं गुजारिश करूंगा कि कृपा करके ऐसी कोई अफवाह न फैलाये।”
पायल ने क्यों दिया इस्तीफा?
पायल ने उनके चैरिटेबल फाउंडेशन से रिजाइन क्यों दिया, इस सवाल पर भी उन्होंने बात की। संग्राम ने कहा, “ये पायल जी का फैसला हैं। मैं उनके इस फैसले का सम्मान करता हूं। हम दोनों का काम करने का तरीका अलग हैं। ऐसे में पायल जी ने जो सोचा होगा वो अपने हिसाब से बेहतर ही किया होगा। मैं उन्हें कोई रोक-टोक नहीं करता। वो अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं। यहां कोई गलत नहीं है। हर इंसान अलग हैं।’
बताया जा रहा है कि पायल के इस पद से इस्तीफा देने के बाद संग्राम सिंह की बड़ी बहन सुनीता कुमारी सिंह इस पद को सभालेंगी। वो संग्राम के साथ मिलकर उनकी कंपनी के लिए काम करेंगी।
आपको बता दें कि पायल ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इस्तीफे की कॉपी पोस्ट की थी। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “कभी-कभी शांति दूरी की तरह लगती है।” पायल ने ही इस पोस्ट के बाद फैल रही तलाक की खबरों पर भी चुप्पी तोड़ी है। पायल ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी मां के साथ बातचीत शेयर की है। जिसमें वो अपनी मां से बात कर रही हैं। उनकी मां उनसे पूछ रही हैं कि उन्होंने मीडिया से तलाक को लेकर क्या कहा? जिस पर वो कह रही हैं कि योगा करने से पहले कोई उनके मुंह लगेगा तो वो ऐसे ही जवाब देंगी।
पायल कह रही हैं, “मैं तब जवाब दूंगी जब मुझे देना होगा। कोई मुझे नहीं बताएगा कि कब जबाव देना है। मैं ऐश्वर्या राय नहीं हूं, जो बेवकूफ औरत की तरह बैठी रहूंगी और ये फालतू की तलाक की अफवाह सुनूंगी।”