एकता कपूर का रिएलिटी शो ‘लॉकअप’ इन दिनों काफी लोकप्रिय हो चुका है। शो की जेलर कंगना रनौत के सामने कैदियों ने अपने जीवन के कई राज खोले हैं। इस वीकेंड एपिसोड में भी काफी ड्रामा देखने को मिला। वीकेंड एपिसोड में चेतन हंसराज और सायशा शिंदे को उनके लगातार दुर्व्यवहार के लिए बाहर का दरवाजा दिखाया दिया गया। वहीं अगले दिन होस्ट कंगना रनौत ने सारा खान को बाहर कर दिया।

पायल रोहातगी ने किया बड़ा खुलासा: रविवार के एपिसोड में पायल रोहातगी ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने करियर के लिए ‘वशीकरण पूजा’ कराई थी। जेल के सदस्यों के सामने शर्त रखी गई थी कि उन्हें खुद को बचाने के लिए कोई राज बताना होगा। पायल ने खुद को सेफ रखने के लिए बताया कि कुछ साल पहले उन्होंने एक तांत्रिक की मदद ली थी।

पायल रोहतगी ने कहा कि एक्टिंग में वापस आने के लिए उन्होंने ‘वशीकरण पूजा’ का सहारा लिया। उनके अनुसार ऐसी पूजा लोगों को प्रभावित करने और नियंत्रित करने में मदद करती है। हालांकि ऐसा करने से उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ। पायल ने कहा कि किसी भी पढ़ी-लिखी महिला को ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए लेकिन वो उस समय हताश थीं।

मां को भी नहीं बताई वशीकरण की बात: पायल ने ये भी बताया कि इस बात के बारे आजतक किसी को नहीं पता है। यहां तक ​​कि उनकी मां भी इस बात से अंजान हैं। जब उन्हें ये बात पता चलेगी तो उन्हें काफी बुरा लगेगा। आगे एक्ट्रेस ने कहा, “मैं इंडस्ट्री में 15 साल से हूं और एक समय ऐसा भी था जब मेरा करियर अच्छा नहीं चल रहा था। मानो या मानो मैंने अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए तांत्रिक पूजा की थी। मैं काम को लेकर परेशान थी और किसी के कहने पर मैंने वशीकरण पूजा करवाई थी।

”मैंने दिल्ली में एक पुजारी से ये पूजा करवाई थी। ये अलग बात है कि उससे मुझे बिल्कुल भी मदद नहीं मिली। मैं एक निर्माता के साथ काम करना चाहती थी, उसी पर वशीकरण करने के लिए मैंने पूजा कराई थी।”

तहसीन पूनावाला ने भी खोला था राज: आपको बता दें कि इस शो में कंटेस्टेंट के जीवन से जुड़े ऐसे राज पर से पर्दा उठ रहा है, जो फैंस के लिए काफी शॉकिंग है। इससे पहले तहसीन पूनावाला ने भी एक खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि एक प्रोजेक्ट पर साइन करवाने के लिए वो एक बहुत मशहूर बिजनेसमैन की पत्नी के साथ सोए थे।