Bigg Boss Ott 3 के पहले हफ्ते ही पायल मलिक शो से बाहर हो गई हैं। वीकेंड का वार उनके लिए खतरा बनकर आया और वह एविक्ट हो गईं। उनके फैंस इस बात से खासा दुखी हैं। पायल ने शो से आउट होते ही फैंस के लिए वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो उन्हें सपोर्ट करने वालों को धन्यवाद कहती नजर आ रही हैं। मलिक फैमिली ने शो में अपने रिश्ते के बारे में बात की थी, जिसके बाद लोग पायल के लिए बुरा महसूस कर रहे थे, ऐसे में उनका बाहर आना फैंस को लिए और भी दुख वाली बात है।
वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट्स को होस्ट अनिल कपूर से अनफिल्टर्ड रिएक्शन मिले हैं। खासकर लवकेश कटारिया और विशाल पांडे की कपूर ने जमकर क्लास लगाई।। हालांकि, वीकेंड का वार अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका की तिकड़ी के लिए एक बुरे नोट पर खत्म हुआ। कम वोट मिलने के कारण रविवार को पायल मलिक को शो से बाहर कर दिया गया। ये शो का पहला एविक्शन नहीं था, मिड वीक में ही नीरज गोयत भी शो से बाहर हो गए थे।
पायल मलिक की बात करें तो शो में उनकी जर्नी इमोशनल नोट पर शुरू हुई थी। शो के प्रीमियर में पायल ने उस पल के बारे में बताया था जब उनके पति अरमान मलिक ने उनकी सबसे अच्छी दोस्त कृतिका के साथ शादी कर ली थी। घर के अंदर भी पायल उस वक्त को याद कर इमोशनल होती दिखीं। उन्होंने उस दिन को याद किया जब अरमान मलिक ने उन्हें कृतिका मलिक के साथ अपनी दूसरी शादी के बारे में बताने के लिए फोन किया था।
पायल ने शेयर किया वीडियो
शो से बाहर आते ही पायल मलिक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह कह रही हैं कि जिन्होंने उन्हें सपोर्ट किया वह उनकी शुक्रगुजार हैं। इसके साथ ही पायल ने कहा कि वह जानती हैं कि उन्हें घरवालों ने नॉमिनेट करके शो से बाहर किया है, वोटों की कमी के कारण वह एविक्ट नहीं हुई हैं।
इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पायल ने ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ हाउस में अपने सफर के बारे में बात की और कहा कि अगर वह अपने पति की दूसरी शादी को सहन कर सकती हैं तो यह शो उनके लिए आसान होने वाला है। उन्होंने कहा था, “मैं बिग बॉस के घर के लिए बनी हूं। मैं लड़ सकती हूं, सभी टास्क कर सकती हूं और स्मार्ट तरीके से खेल सकती हूं। जब मैं अपने पति की दूसरी शादी से खुशी-खुशी सह सकती हूं, तो मुझे लगता है कि मैं मानसिक रूप से बिग बॉस के घर में भी पूरी तरह से सरवाइव कर सकती हूं। मैंने बिग बॉस के बाद बहुत से लोगों की जिंदगी बदलते देखी है। मुझे लगता है कि अगर मैं ट्रॉफी जीतने में सफल रही तो मेरी जिंदगी भी बदल जाएगी। मुझे जीतना जरूरी है क्योंकि मैंने इस खेल के लिए अपने चार बच्चों को पीछे छोड़ दिया है। पायल ने कहा था, “मैं यहां केवल जीतने और ट्रॉफी घर ले जाने के लिए हूं।”
पायल करती हैं खुश होने का नाटक?
बता दें कि टैरो कार्ड रीडर गीतांजलि सक्सेना ने एक इंटरव्यू में पायल, अरमान और कृतिका की इक्वेशन के बारे में बताया। उनके मुताबिक पायल खुद को स्ट्रॉन्ग दिखाती हैं, लेकिन वह काफी दुखी रहती हैं और अपने दुख को दिखाती नहीं हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस शो के बाद पायल को रियलिटी चेक मिलने वाला है।