Dananeer Mobeen Bridal Look: सोशल मीडिया पर ‘पावरी गर्ल’ के नाम से फेमस हुईं दानानीर मोबीन तो आप लोगों को याद होंगी। वो रातों-रात एक वीडियो से चर्चा में आ गई थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद उन्हें ‘पावरी गर्ल’ के नाम से जाना जाने लगा। ऐसे में अब वो एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। इसकी वजह उनका कोई वीडियो नहीं बल्कि वेडिंग फोटोज है। जी हां, उन्होंने दुल्हन के जोड़े में अपनी कुछ तस्वीरों शेयर किया है, जिसके बाद चर्चा शुरू हो गई है कि उन्होंने शादी कर ली है। वो भी किसी और से नहीं बल्कि अपने को-एक्टर से। चलिए बताते हैं मामला क्या है…?
दरअसल, दानानीर मोबीन ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उन्हें अपने को-एक्टर कुशाल खान के साथ देखा जा सकता है। इसमें दोनों ही दूल्हा और दुल्हन के जोड़े में नजर आ रहे हैं। फोटोज में इनके बीच कमाल की लव केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद उनकी शादी की चर्चा जोरों पर शुरू हो गई है। लोग कंफ्यूज हो गए हैं कि उन्होंने शादी सच में की है या फिर ये उनके किसी शो के सीन का हिस्सा है।
दानानीर ने क्या लिखा कैप्शन?
इतना ही नहीं, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से एक्ट्रेस बनीं दानानीर ने अपनी वेडिंग फोटोज को शेयर करने के साथ ही बेहतरीन कैप्शन भी लिखा है, जिसे पढ़ने के बाद भी हर कोई कंफ्यूज हो सकता है कि उन्होंने शादी रियल में नहीं बल्कि रील में की है। एक्ट्रेस ने तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘और इसके बाद वो साथ में खुश रहते हैं। सच्ची मोहब्बत मिल ही जाती है। ये क्या जर्नी रही है। आप सबके प्यार का बहुत शुक्रिया। आशा करती हूं कि जुबिया और सैम आपको प्यार को प्यार करने पर मजबूर कर दें। आप सबकी जुबी।’
क्या है माजरा?
सोशल मीडिया पर सामने आई वेडिंग फोटोज में देख सकते हैं उनके साथ एक्टर कुशाल खान हैं। वो उनके साथ पाकिस्तानी टीवी शो ‘मोहब्बत गुमशुदा मेरी’ में काम कर चुके हैं। इसमें दोनों ने जुबिया और सैम का रोल प्ले किया था। शो में उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया है। ऐसे में अब इनकी वेडिंग फोटोज का माजरा ये है कि उन्होंने कोई रियल में नहीं बल्कि रील में शादी की है। खबरों में बताया जा रहा है कि ये उनके शो के सेट की तस्वीरें हैं। एक्ट्रेस ने भी कैप्शन में सैम और जुबिया की बात की है साथ ही टीवी शो ‘मोहब्बत गुमशुदा मेरी’ का टैग भी दिया है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फोटोज उनके इसी टीवी सीरियल का ही है।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से बनीं एक्ट्रेस
दानानीर मोबीन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस बनी हैं। पहले उनका पार्टी का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें ‘पावरी हो रही है’ के डायलॉग से वो रातों-रात लाइमलाइट में आ गईं। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री कदम रखा और उन्हें अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। उन्हें लक्स स्टाइल अवॉर्ड में बेस्ट एमर्जिंग एक्ट्रेस की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था, जिसे उन्होंने जीत लिया। करियर की शुरुआत में ही उन्हें पाकिस्तान में इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।