बीते दिन देशभर में करवा चौथ का त्योहार मनाया गया। शादीशुदा महिलाओं ने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत किया। ऐसे में बॉलीवुड से लेकर साउथ स्टार्स के बीच इसकी जबरदस्त धूम देखने के लिए मिली। सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर इस खास पल की तस्वीरें शेयर की। इस साल कुछ सेलेब्स ने अपना पहला करवा चौथ भी मनाया। ऐसे में भोजपुरी स्टार्स भी पीछे नहीं रहे। पति पवन सिंह से विवादों के बाद भी पत्नी ज्योति सिंह ने उनकी लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत किया और हसबैंड से दूर करवा चौथ मनाया।
दरअसल, पवन सिंह की वाइफ ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर करवा चौथ के मौके पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो हसबैंड से दूर करवा चौथ मनाते हुए दिखाई दे रही हैं। इसमें देख सकते हैं कि ज्योति पवन सिंह की फोटो को दीया और छलनी में देख रही हैं। वो पति की फोटो से अपना व्रत खोलती हैं। इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही ज्योति ने सभी को करवा चौथ की ढेर सारी शुभकामनाएं दी है।
उनके इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और कपल के फिर से मिलने की कामना कर रहे हैं। फैंस हमेशा से चाहते रहे हैं कि ज्योति और पवन सिंह साथ रहें और जल्द ही अपना विवाद खत्म कर लें। हालांकि, देखते हैं कि ऐसा कब हो पाता है।
वायरल हुआ था ज्योति सिंह का कॉल रिकॉर्डिंग
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर पवन सिंह की वाइफ ज्योति सिंह का एक ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग हाल ही में वायरल भी हुआ था, जिसमें वो पवन सिंह की तीसरी शादी के बारे में बात करते हुए नजर आई थीं। इसमें उनके साथ एक शख्स बात कर रहा था, जो कहता है कि पवन सिंह बच्चे चाहते थे। इस पर ज्योति ने जवाब दिया था कि अगर वो बच्चा चाहते थे तो तलाक क्यों दे रहे हैं। जब वो बीवी बच्चे को चाहते हैं तो क्यों अलग हो रहे हैं?
इतना ही नहीं, ज्योति ने इसमें ये भी कहा था, ‘क्यों नहीं ढंग से रह रहे हैं? हम तो अभी बैठे हुए हैं ना घर पर। आप ये बताइए कि जब वो इंसान मेरे साथ रहना ही नहीं चाहता है तो हम क्या करें? हम जबरदस्ती जाकर रहें? ऐसा नहीं है कि हम जाकर नहीं रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि आप जा नहीं रही हैं रह नहीं रही हैं। कौन लड़की चाहेगी कि वो अपने हसबैंड के साथ ना रहे?’ हालांकि, जनसत्ता उनके इस कॉल रिकॉर्डिंग की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन, सोशल मीडिया पर इस रिकॉर्डिंग को लेकर दावा किया जा रहा था कि ये ज्योति सिंह का है। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।