भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह अपने जन्मदिन के मौके पर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार वजह उनका कोई नया गाना या फिल्म नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो है, जिसमें वह कथित तौर पर नशे की हालत में नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद इंटरनेट पर इसे लेकर जमकर चर्चाएं हो रही हैं। वायरल वीडियो में पवन सिंह अपने जन्मदिन के जश्न के दौरान नजर आते हैं। उनके हाव-भाव और बातचीत के तरीके को देखकर कई पता चल रहा है कि वो शराब के नशे में हैं। अब इस मामले में सपा नेता शशि प्रताप सिंह का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि पवन सिंह के खिलाफ साजिश हो रही है।

आजतक में छपी खबर के मुताबिक शशि प्रताप सिंह का कहना है कि पवन सिंह के चेहरे पर अपनी पत्नी ज्योति सिंह से बिछड़ने का गम नजर आ रहा है। उनका कहना है कि पवन सिंह के खिलाफ कोई अपना ही साजिश रच रहा है, वरना उन्हें नशे की हालत में पार्टी में नहीं लाया जाता।

उन्होंने कहा, “पवन सिंह ऐसे पत्नी ज्योति सिंह के वियोग में दिखाई दे रहे हैं। यानी उनके गम में, कहीं ना कहीं से उनकी निगाहें एक व्यक्ति को ढूंढ रही थीं। उनके चेहरे को देखकर साफ समझ आता है कि वो टूटे हुए दिल को संभाल नहीं पा रहे हैं। इंसान जब नशा करता है ना, तो वो अपने आप को संभाल नहीं पाता है। उनकी बॉडी लैंग्वेज भी ऐसा ही दिखा रही थी। मैं वो बता रहा हूं जो मुझे समझ में आ रहा है।”

यह भी पढ़ें: ‘आप अपने परिवार से कैसे लड़ सकते हैं?’ भाई फैसल खान संग टूटे रिश्ते पर आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी

बता दें कि पवन सिंह का जन्मदिन हर साल उनके फैंस बड़े धूमधाम से मनाते हैं, लेकिन इस बार जश्न से ज्यादा चर्चा इस वायरल वीडियो को लेकर हो रही है। फिलहाल पवन सिंह या उनकी टीम की ओर से इस वीडियो या इससे जुड़ी अटकलों पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें: एक्टिंग छोड़ संन्यासी बनना चाहती थी 70-80 के दशक की ये हीरोइन, विनोद खन्ना के लिए लेने वाली थी बड़ा फैसला

उनके वीडियो वायरल पर फैंस की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। कुछ लोगों ने इसे पवन सिंह का निजी मामला बताते हुए उनका समर्थन किया, वहीं कुछ यूजर्स ने एक सार्वजनिक हस्ती होने के नाते उनके व्यवहार पर सवाल भी उठाए।