भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने सितारे पवन सिंह (Pawan Singh) फिल्मों और गानों के साथ ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। कभी उन पर एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह तो कभी वाइफ ज्योति सिंह आरोप लगाती हैं। कई अभिनेत्रियां भी पवन पर गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। पर्सनल लाइफ में कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से एक्टर लाइमलाइट में बने रहते हैं। ऐसे में अब वाइफ ज्योति सिंह की पोस्ट की वजह से एक्टर चर्चा में हैं। इस पर उन्होंने तंज कसा है। चलिए बताते हैं पूरा मामला।

दरअसल, पवन सिंह की वाइफ ज्योति सिंह विवादों के बीच प्रयागराज महाकुंभ पहुंचीं। यहां उन्होंने संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने इस दौरान का वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि ज्योति आस्था की डुबकी तो लगाती ही हैं साथ ही अपने हाथ में पवन सिंह का पोस्टर ली होती हैं। वो यहां पर परिवार के साथ पहुंची थीं। स्नान के बाद पवन सिंह की वाइफ को मांग में सिंदूर लगाते हुए भी देखा जा सकता है।

अब इसी बीच पवन सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। हालांकि, उन्होंने इसमें कोई जिक्र नहीं किया कि वो ये बात किसके लिए लिख रहे हैं। ज्योति की वायरल पोस्ट के बीच पवन सिंह ने तंज कसते हुए लिखा, ‘लगता है आज के समय में किसी किसी के लिए भक्ति भाव भी मजाक बन गया है। आगे क्या बोलूं शायद मेरे मुंह से शोभा नहीं देगा। जय श्री राम।’ पवन की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस पर फैंस की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने के लिए मिल रही है। कुछ पवन सिंह के फैन तो चाहते हैं और कामना कर रहे हैं कि वो वाइफ ज्योति के साथ रहें। वहीं, कुछ ज्योति के फैंस ऐसे हैं, जो पवन सिंह की आलोचना कर रहे हैं। उनका कहना है कि ज्योति उनसे कितना प्यार करती हैं और पवन उनके साथ कैसा बर्ताव करते हैं। हालांकि, इस पर पावरस्टार का कोई रिएक्शन नहीं है।

पवन सिंह और ज्योति सिंह का विवाद

अगर पवन सिंह और ज्योति सिंह के विवाद के बारे में बात की जाए तो पवन की वाइफ ने पिछले साल पति पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। पिछले दो सालों से पवन और ज्योति के तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। 2024 लोकसभा चुनाव में दोनों को साथ देखा गया था। तब माना जा रहा था कि इनके बीच पैचअप हो गया है लेकिन, चुनाव के कुछ समय के बाद ज्योति की एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई, जिसमें उन्हें पवन की तीसरी शादी का दावा करते हुए सुना गया। उन्होंने आरोप लगाया था कि वो उनके साथ नहीं रहना चाहते हैं। गौरतलब है कि इसके पहले वो पवन सिंह पर आरोप लगा चुकी हैं कि भोजपुरी स्टार उनके साथ मारपीट करते थे। साथ आत्महत्या के लिए भी उकसाया। ज्योति ने सास पर भी आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा था कि उनका गर्भपात तक कराया गया।

Bhojpuri Adda: ‘वो किसी के सामने रोते नहीं हैं’, जब पवन सिंह को लेकर बोलीं रानी चटर्जी, कहा- ‘उनके अंदर बहुत दर्द है’