भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार कहे जाने वाले एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनकी गायिकी और एक्टिंग का हर कोई दीवाना है। पवन का कोई भी गाना यूट्यूब पर रिलीज होता है तो वो महीनों तक ट्रेंडिंग लिस्ट में बना रहता है। फिल्मों और गानों के साथ एक्टर अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहते हैं। उनकी और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के प्यार के चर्चे जगजाहिर हैं। उनका नाम अक्सर किसी ना किसी के साथ जुड़ता रहता है। ऐसे में अब एक्टर ने अपने इश्क चर्चों पर रिएक्शन दिया और इस बात करते हुए कहा कि ‘उनकी लाइफ में प्यार के लिए अब कोई जगह नहीं है।’
दरअसल, पवन सिंह ने हाल ही में एबीपी के एंटरटेनमेंट लाइव से बातचीत की और इस दौरान उन्होंने खुद के बारे में दिलचस्प बात की। इस बीच एक्टर ने अपनी पर्सनल और लव लाइफ के बारे में बात की। इंटरव्यू में उनसे पूछा जाता है कि ‘कहीं इश्क-विश्क तो नहीं हुआ?’
इस पर पवन सिंह बेझिझक जवाब देते हैं कि ‘ना भइया अब इश्क करने की हिम्मत नहीं है। क्योंकि अब तक जो हुआ है सो हुआ। दर्द मिला बहुत प्यार मिला। वो सब मिल चुका है। मेरे खून में नहीं है मेरे नेचर में नहीं कि मैं अपना फायदा या अपना काम कराने के लिए मैं किसी को इस्तेमाल करूं। ऐसा नहीं है। हां आपका भला करने में कोई नुकसान हो जाए मैं ये कर सकता हूं। लेकिन दोस्ती है। बाकी अब पवन सिंह की लाइफ में प्यार संभव नहीं है। अब मैं प्यार किसी से नहीं कर सकता। अब हिम्मत नहीं।’
अक्षरा सिंह के प्यार में पागल थे पवन सिंह
पवन सिंह और अक्षरा सिंह (Pawan Singh-Akshara Singh Affairs) के प्यार के चर्चे और विवाद जगजाहिर है। दोनों भोजपुरी स्टार लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे थे। मामला काफी सीरियस था। कहा जाता है कि वो लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे थे। लेकिन भोजपुरी एक्ट्रेस ने विवादों के दौरान आरोप लगाया था कि पवन सिंह ने उन्हें धोखा देकर दूसरी शादी ज्योति सिंह के साथ की थी और शादी के बाद भी उनके साथ रिश्ते में रहना चाहते थे। इसके अलावा भी अक्षरा ने उन पर काफी गंभीर आरोप लगाए थे।
वाइफ ज्योति सिंह संग चल रही अनबन
अक्षरा सिंह से रिश्ता तो खत्म हो गया मगर पवन सिंह के पर्सनल लाइफ (Pawan Singh Personal Life) की मुसीबतें अभी कम नहीं हुई थीं। उनका नाम स्मृति सिन्हा से जोड़ा जाने लगा था। उधर, पत्नी ज्योति सिंह के साथ भी झगड़े चल रहे थे। कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की गई थी। इसकी वजह भी भोजपुरी एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा को ही माना जाता रहा। लेकिन न्यूज 18 हिंदी को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इन सभी बातों को एक सिरे से ही नकार दिया था।