Pawan singh Song Abhinandan Ka Abhinandan Hai: भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन शुक्रवार को पाकिस्तान से सकुशल वापस लौट आए हैं। अभिनंदन की वापसी से आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक खुश हैं। वहीं भोजपुरी जगत के जाने-माने एक्टर पवन सिंह ने भी एक गाने ने अभिनंदन का ‘अभिनंदन’ किया है। पवन सिंह का यह गाना यू-ट्यूब पर वायरल हो रहा है।

पवन सिंह के गाने के बोल हैं- ‘अभिनंदन का अभिनंदन हैं’। इस गाने को आधे ही घंटे में ही लाखों व्यूज मिल गए थे। जबकि एक दिन में गाने को 17 लाख 83 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। गाने को अबतक 89 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं। जबकि कमेंट्स में लोगों ने ‘वायुपुत्र’ अभिनंदन की जमकर तारीफ की है। पवन सिंह के इस गाने में भारत की ओर से पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान के बालाकोट में हुए हवाई हमले का भी जिक्र किया गया है।

गाने के कमेंट बॉक्स में लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की भी तारीफ की है तो वहीं पाकिस्तान को धमकाया भी है। गाने में अंत में पवन सिंह अपने साथियों संग भारत माता की जय के नारे भी लगाए हैं। बता दें कि इसके पहले पुलवामा हमले के बाद पवन सिंह का गाना ‘पाकिस्तान अब हम दिखाएंगे’ भी काफी वायरल हुआ था। ये गाना पवन सिंह की फिल्म मां तुझे सलाम का है। फिल्म में पवन सिंह के अलावा भोजपुरी अदाकारा मधु शर्मा और अक्षरा सिंह भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म ने साल 2018 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म में पवन सिंह ने एक सेना के जवान का रोल अदा किया था।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)