पवन सिंह (Pawan Singh) और स्मृति सिन्हा (Smrity Sinha) की जोड़ी इंडस्ट्री की पॉपुलर जोड़ियों में से एक है। दोनों ने साथ में फिल्मों के साथ-साथ म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। इनके हिट गानों में से एक ‘साड़ी से ताड़ी’ रहा है, जो कि आज भी लोग बड़े ही चाव से सुनना पसंद करते हैं। ऐसे में अब इनकी जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर साथ नजर आई है। इनकी फिल्म ‘बेवफा सनम'(Bewafa Sanam) रिलीज कर दी गई है। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा से रिलीज किया गया है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि फिल्म कैसी है?

क्या है फिल्म की कहानी?

पवन सिंह और स्मृति सिन्हा ने फिल्म ‘बेवफा सनम’ में पति-पत्नी का रोल प्ले किया है। इसमें एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में दिखाया गया है कि कैसे पवन और स्मृति के रिश्ते में सिर्फ खटास आती है और फिर जब उन्हें अपनी गलती का एहसास होता है तो एक्टर को वापस से रिश्ते ठीक करने के लिए क्या जतन करना पड़ता है? इसमें राजीव (पवन सिंह) और संध्या (स्मृति सिन्हा) की कहानी को दिखाया गया है। राजीव अपनी प्रेग्नेंट पत्नी को छोड़कर किसी और के प्यार में फंस जाता है और फिर आगे वो होता है, जो नहीं होना चाहिए। रिश्तों के चलते कत्ल की नौबत तक आ जाती है। इसकी पूरी कहानी जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

‘बेवफा सनम’ का ट्रेलर।

कहानी के बढ़ने के साथ रोमांचक होती है फिल्म

‘बेवफा सनम’ जब शुरू होती है तो ऐसे लगता है कि फिल्म को जल्द ही या फिर बीच से ही शुरू कर दिया गया है। इसकी समय सीमा को कम करने के लिए ऐसा लगता है कि डायरेक्टर ने सबकुछ जल्दी-जल्दी दिखा दिया है। डायरेक्शन में थोड़ी कमी दिखती है। शुरुआत में स्टोरी थोड़ी उबाऊ लगती है और समझ में नहीं आती है कि हो क्या रहा है? लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है वैसे-वैसे ही फिल्म रोमांचक होती चली जाती है।

फिल्म के गाने सीट से बांधे रखने में करते हैं मदद

पवन सिंह और स्मृति सिन्हा की फिल्म की कहानी थोड़ी कमजोर जरूर पड़ती दिखेगी। मगर गाने आपको सीट से बांध रखने में मदद करते हैं। गानों की शूटिंग अच्छी लोकेशन्स पर की जाएगी। इसके ज्यादातर सीन्स लंदन में ही शूट किए गए हैं। गानों में दोनों स्टार्स के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिलती है। अगर आप भोजपुरिया दर्शक हैं तो गानों को जरूर पसंद करेंगे। कहानी भले कमजोर हो मगर गानों में दम है। इनकी रोमांटिक कैमिस्ट्री आपका दिल जीत लेगी।

कैसी है एक्टर्स की एक्टिंग?

इसके अलावा अगर फिल्म में स्टार्स की एक्टिंग की बात की जाए तो लीड रोल में पवन सिंह और स्मृति सिन्हा जचते हैं। दोनों ने अच्छी एक्टिंग की है। मगर, इसके सपोर्टिंग कैरेक्टर्स को लेकर सोच पड़ जाएंगे कि इसे दिया क्यों है। कॉमेडी देने की कोशिश की गई है मगर वो भी बेहतर नहीं हो पाया है।

बहरहाल, अगर फिल्म ‘बेवफा सनम’ को देखने की बात की जाए तो आप इसे इसलिए देख सकते हैं क्योंकि ये अश्लीलता से परे है। अगर आप भोजपुरी फिल्मों के आशिक हैं और परिवार के साथ देखना चाहते हैं तो देख सकते हैं। वहीं, अगर पवन सिंह के फैन हैं तो भी इसका लुत्फ उठा सकते हैं। लेकिन अगर नई स्टोरी की तलाश में फिल्म देखेंगे तो नए के नाम पर कुछ नहीं पाने वाले।