भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनकी गायिकी के साथ-साथ अदायगी के भी लोग मुरीद हैं। वो पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ यानी कि दूसरी वाइफ ज्योति सिंह (Jyoti Singh) के साथ तलाक की वजह से काफी चर्चा में रहे थे। इनके बीच काफी कॉन्ट्रोवर्सी रही। उन्होंने एक्टर पर कई गंभीर आरोप भी लगाए। इसी बीच मामला थोड़ा शांत दिख रहा है। लेकिन अब उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें उन्हें बुरे हाल में देखा जा सकता है। उनका नया लुक काफी सुर्खियों में है। फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

सोशल मीडिया पर सामने आई फोटो में पवन सिंह को बिना दाढ़ी मूंछ के क्लीन सेव में फटे-पुराने, मैले-कुचैले कपड़े, हाथ में टूटी चप्पल लिए मायूस देखा जा सकता है। इससे पहले उनका ऐसा हाल कभी नहीं देखने के लिए मिला था। अब इसे लेकर फैंस भी कंफ्यूज हैं कि आखिर माजरा है। दरअसल, बात कुछ ऐसी है कि ये माजरा कोई रियल का नहीं बल्कि रील का है। इस बुरे हाल में पावरस्टार की फोटो प्रोडक्शन हाउस जेपी स्टार पिक्चर्स के इंस्टाग्राम से शेयर की गई है। इसके बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘जियो मेरी जान’ (Jiyo Meri Jaan) में पवन नजर आने वाले हैं। इसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश के लखनऊ में चल रही है। इस मूवी में एक्टर का पागल वाला लुक देखने के लिए मिलने वाला है, जो कि फिल्म की शूटिंग के समय से ही चर्चा में आ गया है।

सिनेमाघरों में गर्दा उड़ाएंगे पवन सिंह!

गौरतलब है कि जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर के तले पवन सिंह की एक और फिल्म बन रही है, जो कि एक्शन-ड्रामा पैक फिल्म बताई जा रही है। इसका नाम ‘सिंह इज फायर’ है। कहा जा रहा है कि पावरस्टार का इसमें जबरदस्त अंदाज देखने के लिए मिलने वाला है। अब इसी के बैनर तले उनकी दूसरी फिल्म ‘जियो मेरी जान’ की शूटिंग भी की जा रही है।

बता दें कि पवन सिंह के लाजवाब अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म ‘जियो मेरी जान’ के निर्माता उमा शंकर प्रसाद हैं। निर्देशक अनंजय रघुराज हैं। एसोसिएट प्रोड्यूसर आयुष राज गुप्ता हैं। लेखक राकेश त्रिपाठी हैं। अगर इसकी स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें पवन सिंह, रुपाली जाधव, सपना चौहान, विनीत विशाल, बृजेश त्रिपाठी, साहिल शेख और निशा पांडे अहम भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं।