भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह इस वक्त रिएलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रहे हैं। इस शो में उनके साथ कुल 16 कंटेस्टेंट्स हैं, जिनमें से एक इंडियन एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट, कंटेंट क्रिएटर और टॉक शो होस्ट नयनदीप रक्षित भी हैं। उनके साथ पवन सिंह की दोस्ती काफी पसंद की जा रही है, लेकिन शो में दोनों का नाम एक दूसरे के साथ जोड़कर चिढ़ाया जा रहा है। शो के कई क्लिप वायरल हो रहे हैं, जिनमें पवन सिंह इस बात की चिंता जता रहे हैं कि शो से बाहर जाकर वो बदनाम होने वाले हैं।

दरअसल शो में नयनदीप ने सेक्सुअलिटी पर बात की और शो में जाने से पहले भी उन्होंने फ्री प्रेस जर्नल से बात करते हुए स्वीकार किया कि उन्हें जज किया जाता है। हालांकि, नयनदीप ने कहा कि वो इसमें कुछ नहीं कर सकते और इसलिए, वो इससे परेशान नहीं होते।

“अच्छा होने पर भी आलोचना होती है, बुरा होने पर भी आलोचना होती है। दुनिया में कोई भी- कोई भी सेलिब्रिटी, कोई भी, इससे नहीं बचा है। आज, आप चाहे कुछ भी कहें, किसी को वो आपत्तिजनक लग सकता है। लोग मेरी सेक्सुअलिटी या एक व्यक्ति के रूप में मेरे दृढ़ होने के लिए मुझ पर अटैक कर सकते हैं, लेकिन मैं इसके बारे में कुछ नहीं कर सकता। मैं जैसा हूं वैसा ही हूं। ये तभी गलत होगा जब मैं इसके बारे में झूठ बोलूं या इसकी वजह से दूसरों को असहज करूं।”

यह भी पढ़ें: डिंपल कपाड़िया को घर पर बैठाना चाहते थे राजेश खन्ना, मगर एक्ट्रेस की थी कुछ और मर्जी, यूं खराब हुआ था रिश्ता

अब शो में भी उनसे पूछा गया कि वो He हैं या She, नयनदीप ने वहां भी अपनी सेक्सुअलिटी पर खुलकर बात की। पवन सिंह के साथ नयनदीप ज्यादा वक्त बिताते हैं और एक क्लिप में पवन सिंह ने कहा कि लोग उन्हें नयनदीप के साथ बदनाम करने वाले हैं। जिसके बाद शायद उन्होंने नयन से दूरी बना ली है।

शो के एक क्लिप में नयनदीप को कीकू और अहाना से बात करते हुए देखा गया और वो कह रहे हैं कि पवन जी को कुछ हो गया है, उन्हें कोई कुछ बोल रहा है। वहीं दूसरी तरफ पवन बाथरूम एरिया में आदित्य नारायण से कह रहे हैं, “मैं यहां से जाकर जो नयनवा के साथ बदनाम होने वाला हूं। हमारे सवाल का तुम जवाब दो। कोई भी इंसान बैठेगा बगल में, चाहे किसी भी मिजाज का हो तो मैं उसको धकेल थोड़ी दूंगा।”

यह भी पढ़ें: ‘पश्चिमी यूपी आकर मिनी पाकिस्तान जैसा’, रामभद्राचार्य के बयान पर नेहा सिंह राठौर बोलीं- अनाप-शनाप बकना गेरुए वस्त्र का अपमान नहीं है?

नयनदीप दूसरी तरफ कहते हैं कि उन्हें पवन पसंद हैं। वो कहते हैं, “मेरे और उनके बारे में जो बकवास कर रहे हैं, मत करो, आपको नहीं पता है कि मैं उनको भाई की तरह देखता हूं और वो मुझे छोटे भाई की तरह देखते हैं। ये बॉन्ड बहुत प्योर है, बहुत पवित्र है उसको कुछ बोलकर उलटा मत करो।