Bhojpuri Powerstar Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा जगत के पावरस्टार कहे जाने वाले एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वो इंडस्ट्री के दौलत और शौहरत के बेताज बादशाह हैं। लाखों कमाने और करोड़ों के मालिक होने के बाद भी पावरस्टार में जरा भी घमंड या अहम नहीं है कि वो एक बड़े स्टार हैं। फैंस और लोगों को लगता होगा कि बड़े स्टार की लाइफ किसी राजा-महाराजा से कम नहीं होती होगी। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं होता है। अगर पवन सिंह को लेकर ऐसा सोचा जाता है तो साफ कर दें कि वो जमीन से जुड़ी हुई शख्शियत हैं।

दरअसल, पवन सिंह के बारे में दावे के साथ ये बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि एक्टर ने हाल ही में एबीपी के एंटरटेनमेंट लाइव को दिए इंटरव्यू में अपना परिचय दिया। उन्होंने अपने बारे में उन बातों को बताया, जो शायद ही कोई जानता होगा। इस बातचीत में एक्टर से पूछा गया कि ‘वो 5 स्टार होटल हो या फिर घर हर जगह जमीन पर सोते हैं?’ इस पर भोजपुरी स्टार ने हामी भरते हुए कहा कि ‘ये एकदम सही है। घर हो या फिर 5 होटल हर जगह ही वो जमीन पर सोते हैं।’ जब उनसे इसकी वजह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें जमीन पर सोना काफी पसंद और वहां सुकून मिलता है।

पवन सिंह कहते हैं कि उनके ढेर सारे दोस्त हैं तो उन्हें एडजस्ट करने में भी कोई दिक्कत नहीं होती है। सभी ऊपर-नीचे होकर एक कमरे में एडजस्ट कर लेते हैं। उनकी ये बातें बताती हैं कि वो जमीन से जुड़ी हुई शख्शियत है। जहां लोगों को थोड़ी दौलत और शोहरत मिलते ही इसका नाज होने लगता है वहीं, पवन की ये बातें बताती हैं कि वो जमीन से कितने जुड़े हुए इंसान हैं।

पवन सिंह ने छोड़ दी ड्रिंक

इसके अलावा पवन सिंह ने इस बातचीत में एक और बात साफ की कि उन्होंने ड्रिंक करना भी छोड़ दिया है। वो इस बात को कबूलते हुए नजर आते हैं कि कभी वो उसके बस में हुआ करते थे लेकिन आज एल्कोहल उनके बस में है। उन्होंने इसे काफी हद तक छोड़ दिया है।

32 साल से सिंगिंग कर रहे पवन सिंह

पवन सिंह बताते हैं कि वो 32 साल से सिंगिंग कर रहे हैं और इसके लिए फैंस का धन्यवाद करते हैं कि वो आज जो भी हैं उसे लोगों ने ही बनाया है। वो कुछ नहीं है। वो बचपन का जिक्र करते हुए बताते हैं कि उनका कोई सपना नहीं था। एक्टर का मानना है कि बड़ों को बच्चों की हरकत देखकर ये आभास हो जाता है कि बच्चा क्या करने वाला है या फिर वो क्या बनेगा? उस समय ऐसा ही कुछ उनके चाचा ने उनके अंदर देखा और लोगों ने भी तारीफ की उनका भतीजा अच्छा गाता है। इसी दरमियां उन्होंने एक गाना गाया था, जो कि उन्हें पहले से याद था। इसके बाद पावरस्टार के चाचा ने उन्हें ट्रेनिंग दी और यहां तक पहुंचे हैं। पवन सिंह ने ये भी बताया कि उनका जन्म कोलकाता में हुआ था।