भोजपुरी सिनेमा के दमदार स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के घर पर चोरी का मामला सामने आया है। इस वारदात को उनके आरा में स्थित घर को अंजाम दिया गया। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। अज्ञात चोरों ने न्यू मारुति नगर मुहल्ले स्थित उनके घर की खिड़की तोड़कर अंदर एंट्री ली और इस दौरान करीब 15 लाख रुपये के जेवरात, 15 हजार रुपये नकद और लाइसेंसी राइफल से 30 गोलियां तक चोरी हो गई हैं।
आज तक में छपी रिपोर्ट में पुलिस के अनुसार, चोर गैस कटर या धारदार औजार से खिड़की काटकर घर में घुसे थे। पवन सिंह के घर में उस समय उनकी सास और ससुर मौजूद थे, जो बगले के कमरे में सो रहे थे। उन्हें सुबह उठने के बाद तब पता चला जब कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और खिड़की टूटी देखी तो चोरी का पता चला। जब पवन के सास ससुर कमरे के अंदर गए तो उन्होंने देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है और अलमारी से कीमती गहने और गोलियां तक गायब थीं। आशंका जताई जा रही है कि चोरों को घर के भीतर की पूरी जानकारी पहले से ही थी। घटना प्री-प्लान्ड होने का शक जताया गया। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस कर रही घटना की जांच
पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और संदिग्धों से पूछताछ की। नगर थाना प्रभारी ने कहा कि घटना को गंभीरता से लिया गया है, जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पवन सिंह के सास ससुर ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और एफआईआर उनकी शिकायत के अनुसार दर्ज कराई गई। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद आसपास के लोगों में डर का माहौल है।