भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ में ‘आई नहीं’ गाकर धमाल मचा दिया था। लोगों के जुबां पर ये गाना खूब रहा। इस पर फैंस ने जमकर रील्स भी बनाई। इसके बाद पवन सिंह ने राजकुमार राव की दूसरी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में ‘चुम्मा’ गाया। अब फिल्म की रिलीज के साथ ही इस फिल्म का ये गाना भी पवन सिंह की आवाज में हिट हो गया, जो कि आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस पर खूब रील्स बन रहे हैं। ऐसे में अब जापान से पवन सिंह के इस गाने पर लोगों ने प्यार लुटाया है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर पवन सिंह के गाने ‘चुम्मा’ का जबरदस्त क्रेज देखने के लिए मिल रहा है। जहां पवन सिंह फैंस उनके इस गाने पर खूब रील्स वीडियो बनाकर शेयर कर रहे हैं वहीं, उनके इस गाने का क्रेज जापानी लोगों तक पहुंच गया है। इंस्टाग्राम रील्स में एक वीडियो जापान से सामने आया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक जापानी ग्रुप पवन सिंह के गाने ‘चुम्मा’ पर खूब थिरक रहा है। इस गाने पर राजकुमार राव का हुक स्टेप तक कॉपी किया गया है या फिर यूं कहें कि केवल हुक स्टेप ही नहीं बल्कि गाने का एक-एक स्टेप तक लोगों ने कॉपी किया है। ये कमाल की वीडियो है। इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

वीडियो को kaketaku के इंस्टाग्राम पेज शेयर किया गया है। इसे शेयर करने के साथ ही लिखा गया, ‘चुम्मा लव फ्रॉम जापान।’ इस वीडियो के सामने आते ही लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। यहां तक कि राजकुमार राव ने भी कमेटं किया है और लिखा, ‘ये कूल है दोस्तों।’ इसके साथ ही एक यूजर ने पवन सिंह की फैन फॉलोइंग को लेकर लिखा, ‘ये पावरस्टार पवन सिंह की पावर है।’ दूसरे ने लिखा, ‘ये पवन सिंह का युग है।’ तीसरे ने लिखा, ‘पवन सिंह यूनिवर्सल स्टार।’ इसी तरह से लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। वीडियो छाया हुआ है।

गौरतलब है कि पवन सिंह का गाना ‘चु्म्मा’ राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का है, जिसे पिछले महीने ही सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म को काफी पसंद किया गया है। इसके जरिए राजकुमार राव और तृप्ति की जोड़ी पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आई थी।

screen
screen

आपको बता दें कि भोजपुरी में इन दिनों काजल राघवानी अपने विवादित बयानों की वजह से छाई हुई हैं। हाल ही में उन्होंने पवन सिंह को लेकर शॉकिंग खुलासा किया था कि उन्होंने फिल्म में जबरदस्ती उनके साथ किसिंग सीन की मांग की थी और अंत में उन्हें इसके लिए हां करना पड़ा था। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।