तेलुगु अभिनेता और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण अपने बेटे मार्क को लेकर हैदराबाद वापस आ गए हैं। उन्हें एयरपोर्ट पर बेटे को गोद में लिए हुए स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्टर एक प्रोटेक्टिव पिता की तरह नजर आए। बता दें कि कुछ दिनों पहले सिंगापुर में मार्क के स्कूल में आग लग गई थी, जिसमें उनके हाथ और पैर में चोट लग गई थी। इसके साथ ही धुंआ अंदर जाने के कारण उसे सांस लेने में भी दिक्कत हुई।
बेटी-पत्नी भी साथ आए नजर
बता दें कि पवन कल्याण आंध्र प्रदेश में अल्लूरी सीताराम राजू जिले के दौरे पर थे। फिर जैसे ही उन्हें खबर मिली की उनका बेटा घायल हो गया है, वह तुरंत सिंगापुर के लिए रवाना हो गए। अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें वह अपनी पत्नी अन्ना, बेटी पोलेना और बेटे के साथ हैदराबाद लौटे हैं। एयरपोर्ट पर मार्क को एक्टर की गोद देखा गया, जहां पवन बेहद सतर्क दिखाई दिए। सिंगापुर के जिस स्कूल में आग लगी थी, उसमें एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि मार्क समेत 19 बच्चे घायल हुए थे।
‘मां मुझे प्यार नहीं करतीं…’, छोटी बहन की वजह से ट्विंकल खन्ना को डिंपल कपाड़िया ने जड़ा था थप्पड़
एक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट
पवन कल्याण ने रविवार को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने अपने बेटे का हेल्थ अपडेट भी शेयर किया। इसमें अभिनेता ने लिखा, “सिंगापुर में मेरे बेटे मार्क शंकर के समर कैंप में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद, मैं दुनिया भर से मिल रही प्रार्थनाओं, चिंताओं और समर्थन से अभिभूत हूं। मैं इस कठिन समय में हमारे परिवार के साथ खड़े होने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, पार्टी के नेताओं, जन-सैनिकों, शुभचिंतकों, फिल्म बिरादरी के सदस्यों, दोस्तों और दुनिया भर के समर्थकों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। मार्क शंकर अब स्थिर हैं और ठीक हो रहे हैं। आपके हार्दिक संदेशों ने वास्तव में हमें ताकत दी है।”
चिरंजीवी ने भी शेयर की थी तस्वीरें
आग लगने की घटना के दो दिन बाद मेगास्टार चिरंजीवी ने अपने भाई पवन कल्याण के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं और घोषणा की कि मार्क शंकर को छुट्टी दे दी गई है। उस समय पवन कल्याण ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि यह घटना सिंगापुर में एक समर कैंप के दौरान हुई, जहां आग लग गई, जिससे कई बच्चे घायल हो गए। (घटना में) एक बच्चे की मौत हो गई। मेरे बेटे के हाथ और जांघें जल गई हैं। उसे ब्रोंकोस्कोपी करवानी होगी। धुएं के सांस में जाने से उसके शरीर पर लॉन्ग-टर्म प्रभाव पड़ सकता है। इस खबर को विस्तार से यहां पढ़ें।
