टीवी एक्टर करण सिंह मेहरा और निधि सेठ का तलाक हो गया है। इनकी शादी 24 जनवरी 2024 को गुरुद्वारे में हुई थी, लेकिन शादी के कुछ महीने बाद ही कपल के बीच अनबन होने लगी और आखिरकार करणवीर सिंह मेहरा और निधि सेठ अलग हो गए हैं।

इस बात का खुलासा निधि सेठ ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान की है। निधि ने बताया है कि उनका तीन महीने पहले ही तलाक हो गया था। वह और करण बीते एक साल से अलग-अलग रह रहे थे।

करणवीर सिंह मेहरा का हुआ तलाक

दरअसल निधि ने हाल ही में ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि “हम तीन महीने पहले ही अलग हो गए थे। मेरा मानना है कि किसी भी रिश्ते में आए दिन के लड़ाई झगड़े बर्दाश्त के बाहर होते हैं और ऐसे माहौल में कभी साथ नहीं रहा जा सकता। एक शादी में मानसिक शांति और आर्थिक रूप से सक्षम होना बेहद जरूरी है। इसके अलावा एक-दूसरे लिए रिस्पेक्ट और ईमानदारी भी मायने रखती है। किसी भी रिश्ते में कदम रखने से पहले बहुत सी चीजों के बारे में सोच-विचार कर लेना चाहिए। लेकिन दुख की बात यही है कि आज भी लोगों को नहीं पता कि दूसरों से कैसे बर्ताव करना है। इंसानों को उस तरह से जानकारी नही है। यही कारण है कि रिश्ते बर्बाद होते हैं।”

ऐसे हुई थी निधि और करणवीर की मुलाकात

बता दें कि करण वीर मेहरा और निधि सेठ की पहली मुलाकात साल 2008 में एक एड की शूटिंग के दौरान हुई थी। इसके बाद उनकी दूसरी मुलाकात जिम में हुई जहां दोनों के बीच बातचीत हुई। निधि को जब मालूम हुआ कि करणवीर सिंह एक प्रोड्यूसर भी हैं तो उन्होंने एक्टर के शो में काम करने की इच्छा जाहिर की थी। साथ काम करते हुए ही निधि और करणवीर को प्यार हुआ और फिर दोनों ने शादी कर ली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक करण वीर मेहरा की ये दूसरी शादी थी। पहली शादी उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त देविका से 2009 में की थी और इनका 2018 में तलाक हो गया था।