Bigg Boss 13, Weekend Ka Vaar: टीवी का सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस इस वक्त काफी चर्चा में है। बिग बॉस के घर में इस बार कोई भी सदस्य घर से बेघर नहीं हुआ वहीं शहनाज गिल अगले हफ्ते होने वाली नॉमिनेशन की प्रक्रिया से सुरक्षित हैं। बिग बॉस के घर में आज फिल्म पति, पत्नी और वो की स्टारकास्ट कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर ने कंटेस्टेंट्स के साथ मजेदार टास्क खेला। इस दौरान कार्तिक आर्यन को देखकर शहनाज गिल खुद को रोक नही पाईं और उन्होंने कार्तिक आर्यन को सबके सामने गले लगाकर प्रपोज कर दिया। इसके बाद कार्तिक आर्यन हैरत में पड़ गए और शर्म से लाल हो गए।

वहीं टास्क के दौरान कार्तिक आसिम से पूछते हैं कि उस सदस्य का नाम बताएं जो गद्दार साबित हो सकता है। आसिम, शहनाज का नाम लेते हैं जिसके चलते शहनाज को सबके सामने अपना मुंह काला करना पड़ता है। वहीं अनन्या विशाल से पूछती हैं कि उस सदस्य का नाम बताएं जो घर में नकाब पहन रखा है। विशाल, विकास यानी हिन्दुस्तानी भाऊ का नाम लेते हैं। जिसके बाद विकास भड़क जाते हैं और विशाल से कहते हुए नजर आते हैं कि भाऊ का असली चेहरा तुम देख भी नहीं सकते और अपने मुंह पर कालिख पोत लेते हैं।

 

Live Blog

22:37 (IST)01 Dec 2019
बिग बॉस के घर में कल दिखेंगे..

बिग बॉस के घर में कल घरवालों को  नजरअंदाज नाम से एक टास्क में हिस्सा लेना होगा जिसके दौरान कल घर में विशाल की एक्स गर्लफेैंड मधुरिमा तुली और अरहान के अलावा शेफाली बग्गा नजर आएंगी। 

22:22 (IST)01 Dec 2019
घर में किसको मिला शो की सफलता का श्रेय

सलमान खान ने घर के सदस्यों से पूछा की सबको आपसी सहमति से उस शख्स का नाम बताना है जिसका शो की पॉपुलैरिटी में सबसे ज्यादा योगदान है। जिसके बाद घर के सदस्यों ने आपसी सहमति से शहनाज को शो की सफलता का श्रेय दिया और वो इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया सो सुरक्षित हो गई हैं।

22:15 (IST)01 Dec 2019
इस बार कोई नहीं हुआ घर से बेघर

सलमान खान ने बताया कि इस बार देवोलीना घर से बेघर हो चुकी हैं जिसके चलते कोई भी इस हफ्ते घर से बेघर नहीं होगा। सलमान का ये फैसला सुनकर पारस और माहिरा के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई।

22:13 (IST)01 Dec 2019
सलमान कर रहे हैं एलान

सलमान खान पारस से मजाकिया अंदाज में  कह रहे हैं कि वो घर से बेघर हो रहे हैं और उन्हें काफी ज्यादा कम वोट मिले हैं। 

21:55 (IST)01 Dec 2019
आसिम को लेकर सलमान ने पूछा शहनाज से सवाल

शो के होस्ट सलमान खान ने शहनाज से सवाल पूछा कि क्या आसिम ने सिद्धार्थ का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया था जिसके जवाब में शहनाज कहती हैं कि हां आसिम ने सिद्धार्थ का इसतेमाल किया था।

21:50 (IST)01 Dec 2019
विकास उर्फ हिन्दुस्तानी भाऊ हुए थे टास्क के दौरान नाराज

टास्क के दौरान कार्तिक आसिम से पूछते हैं कि उस सदस्य का नाम बताएं जो गद्दार साबित हो सकता है। आसिम, शहनाज का नाम लेते हैं जिसके चलते शहनाज को सबके सामने अपना मुंह काला करना पड़ता है। वहीं अनन्या विशाल से पूछती हैं कि उस सदस्य का नाम बताएं जो घर में नकाब पहन रखा है। विशाल, विकास यानी हिन्दुस्तानी भाऊ का नाम लेते हैं। जिसके बाद विकास भड़क जाते हैं और विशाल से कहते हुए नजर आते हैं कि भाऊ का असली चेहरा तुम देख भी नहीं सकते और अपने मुंह पर कालिख पोत लेते हैं।

21:49 (IST)01 Dec 2019
माहिरा और पारस कौन होगा बाहर

फिलहाल सलमान खान घर के सदस्यों के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं माहिरा और पारस पर अब भी खतरे की तलवार लटकी हुई है।

21:45 (IST)01 Dec 2019
सलमान खान ने की जमकर मस्ती

शो के होस्ट सलमान खान  फिल्म पति, पत्नी और वो की स्टारकास्ट के साथ गेम खेलते हुए नजर आए। जाने से पहले अनन्या ने सलमान से कहा कि उनके साथ उनकी फिल्म के फेवरेट सॉन्ग पर परफॉर्म करें। फिलहाल सलमान फिल्म पति, पत्नी और वो की स्टारकास्ट के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

21:37 (IST)01 Dec 2019
विकास का मुंह हुआ काला

विशाल और आरती से पूछा गया कि घर मेें कौन है जो नकाब पहने हुए है जिसके जवाब में आरती और विशाल ने टीम में खेलते हुए विकास का नाम लिया और उनका मुंह काला हो गया।

21:32 (IST)01 Dec 2019
विशाल पड़े मुसीबत में

विशाल का मुंह हुआ काला। माहिरा और पारस ने कहा कि विशाल घर में फिनाले में रहने के लायक नहीं हैं।

21:31 (IST)01 Dec 2019
पति, पत्नी और वो की स्टराकास्ट ने दिया घरवालों को टास्क

फिलहाल बिग बॉस के घर में शहनाज का मुंह काला हो चुका है क्योंकि आसिम और सिद्धार्थ ने उनका नाम लेकर उन्हें घर का छुपा रुस्तम बतया।

21:23 (IST)01 Dec 2019
घर में एन्ट्री की...

पति, पत्नी और वो की स्टारकास्ट कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर शो में एन्ट्री कर चुकी हैं। इस दौरान अनन्या, सलमान से बता रहीं हैं कि वो बिग बॉस की बहुत बड़ी फैन हैं और कभी भी बिग बॉस का कोई भी एपिसोड मिस नहीं करती हैं।

21:19 (IST)01 Dec 2019
फिलहाल सलमान को देखकर लग रहा है इस हफ्ते कोई भी सदस्य नहीं होगा बेघर

माहिरा और पारस दोनों ही काफी मजबूत कंटेस्टेंट हैं ऐसे में इन दोनों का आखिरी दो में आना किसी को पच नहीं रहा है। सोर्सेज की मानें तो इस हफ्ते घर से कोई भी सदस्य बेघर नहीं होगा।

21:15 (IST)01 Dec 2019
विकास और शेफाली ने फोड़ा...

विकास और शेफाली ने पारस का गुब्बारा फोड़ते हुए कहा कि वो घर में रहना डिजर्व नहीं करते हैं। वहीं सिद्धार्थ ने विशाल और रश्मि और विशाल ने सिद्धार्थ का गुब्बारा फोड़ दिया।

21:08 (IST)01 Dec 2019
बिग बॉस के घर में दिखाया जा रहा है वीडियो

अभी कुछ दिनों पहले बिग बॉस के घर में शेफाली और पारस ने अपनी टीम के साथ एक वीडियो फिल्म बनाया था उसे ही शो में दिखाया जा रहा है। जिसमें शेफाली की टीम में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि थीं वहीं पारस की टीम में विशाल और माहिरा थीं।

21:02 (IST)01 Dec 2019
शुरू हुआ वीकेंड का वार

सलमान खान लेकर आ चुके हैं इस हफ्ते का दूसरा वीकेंड का वार। आज का एपिसोड काफी मसालेदार होने वाला है क्योंकि आज घर में दस्तक देने वाले हैं पति पत्नी और वो के स्टारकास्ट

20:57 (IST)01 Dec 2019
सलमान खान छोड़ सकते हैं शो

सलमान खान बिग बॉस सीजन के 5 हफ्तों तक बढ़ने के चलते शो से अलविदा कह सकते हैं। सलमान ने कल के एपिसोड में इस बात का जिक्र भी किया था हालांकि अभी तक मेकर्स या सलमान की तरफ से इस बात की पुष्टि नही की गई है।

20:45 (IST)01 Dec 2019
देवोलीना भी जल्द कर सकती हैं शो में वापसी

देवोलीना फिलहाल डॉक्टरों की सलाह के चलते बिग बॉस के घर से बाहर हैं और उन्हें पूरी तरह से बेट रेस्ट दिया गया है लेेकिन सोर्सेज की मानें तो देवोलीना की तबीयत में सुधार आ रहा है और वो बहुत जल्द घर में वापसी कर सकती हैं।

20:43 (IST)01 Dec 2019
मधुरिमा तुली करेंगी घर में एन्ट्री

बिग बॉस का ये सीजन अबतक का सबसे सफल सीजन है ऐसे में जहां बिग बॉस ने इस सीजन को 5 हफ्तों के लिए बढ़ा दिया है वहीं घर में कुछ और नए सदस्यों की एन्ट्री हो सकती है जिसमें सबसे बड़ा नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस और विशाल आदित्य सिंह की एक्स गर्लफ्रेंद मधुरिमा तुली का है।

20:42 (IST)01 Dec 2019
सिद्धार्थ और विशाल के बीच पनप रही है नफरत

बिग बॉस के घर में दोस्त कब दुश्मन बन जाए ये बात किसी को नहीं पता यही हुआ सिद्धार्थ शुक्ला और विशाल के साथ पास्ते को लेकर इन दोनों के बीच शुरू हुई लड़ाई इतनी जल्दी खत्म नहीं होगी और घर में इन दो सदस्यों को एक बार फिर आपस में टकराते हुए देखा जाएगा।

20:39 (IST)01 Dec 2019
बिग बॉस के घर में होगा कंटेस्टेंट्स का मुंह काला

बिग बॉस के घर में आज फिल्म पति, पत्नी और वो की स्टारकास्ट एन्ट्री करेगी। इस दौरान वो कौन है वो टास्क खेलेगी और घरवालों को कुछ कठिन सवालों का जवाब देना होगा।

20:36 (IST)01 Dec 2019
पारस और माहिरा हैं डेंजर जोन में

बिग बॉस के घर में कल जहां विकास, आरती, शहनाज और शेफाली कल सुरक्षित हो गए थे वहीं आज के खेल में पारस और माहिरा पर घर से बेघर होने का खतरा बना हुआ है।