फिल्म मेकर करण जौहर ने अपने बेस्ट फ्रेंड और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की दमदार वापसी का जश्न मनाया। शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’25 जनवरी को रिलीज हुई, पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। फिल्म स्पाई थ्रिलर है, जिसके साथ शाहरुख खान ने बड़े पर्दे पर चार साल वापसी की है। इस फिल्म की तारीफ करते हुए करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया।

करण जौहर ने दिए ‘पठान’ के रिव्यू
करण जौहर ने फिल्म में अपने फेवरेट सीन की बात की। उन्होंने लिखा,”मुझे याद नहीं है कि आखिरी बार कब मुझे किसी फिल्म में इतना मजा आया था। ये वाली बड़ी ब्लॉकबस्टर होने वाली है। शाहरुख खान का आकर्षण, करिश्मा, सुपरस्टारडम और प्रतिभा। सबसे हॉट, सुंदर और सनसनीखेज रूप से भव्य एजेंट दीपिका पादुकोण। सबसे सेक्सी और सबसे बेहतरीन खलनायक जॉन अब्राहम।”

“सिड आनंद द्वारा शानदार ढंग से निर्देशित और अवधारणा! वह जानते हैं कि कैसे एक फिल्म को माउंट करना है जैसे बहुत कम लोग कर सकते है। मुझे अपने BFF अदृश्य आदित्य चोपड़ा पर बहुत गर्व है। आप उसे कभी नहीं देख सकते हैं। लेकिन उनकी दृष्टि और प्रतिभा अतुलनीय है।”

करण ने आगे लिखा कि किंग खान राज करने के लिए सही समय का इंतजार कर रहे थे। केजो ने लिखा,”लव यू भाई शाहरुख खान,लव यू आदि और लव यू बॉलीवुड। भले ही आपको बदनाम करते हुए बायकॉट किया गया हो, लेकिन इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि जब आप अपने आप में आते हैं तो कोई भी आपके रास्ते में नहीं खड़ा हो सकता है! सभी को पठान मुबारक!!!! (कोई स्पॉइलर नहीं लेकिन फिल्म का सबसे अच्छा सीक्वेंस भाई और भाईजान के साथ है) मैं खड़ा हुआ और तालियां बजाई।”

बता दें कि लंबे समय के बाद किसी फिल्म को दर्शकों का ऐसा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ‘पठान’ ने पहले ही दिन करीब 52.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। कहा जा रहा है कि वीकेंड तक फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।