Pathan Box Office collection on First day: सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है। फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखकर ये अंदाजा पहले ही लग गया था कि रिलीज के दिन Pathan सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। ‘पठान’ ने ओपनिंग डे पर 52.05 करोड़ का बिजनेस किया है।

शाहरुख खान की फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई। दूसरे दिन फिल्म और भी ताबड़तोड़ कमाई कर सकती है। लॉन्ग वीकेंड पड़ने के कारण पहले ही वीकेंड पर शाहरुख की ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की पूरी-पूरी उम्मीद है।

आधे ही दिन में कमा लिए थे इतने करोड़
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म में ओपनिंग डे पर दोपहर तीन बजे तक 9.40 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था। INOX में ‘पठान’ ने 7.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, सिनेपोलीस में 3.90 करोड़। कुल मिलाकर फिल्म ने आधे दिन में 20.35 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था। दिन खत्म होते तक फिल्म का कलेक्शन 52.5 करोड़ हो गया।

इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के शुरुआती अनुमान के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 52.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि अभी फाइनल नंबर आने बाकी है। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के शुरुआती अनुमान के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 52.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि अभी फाइनल नंबर आने बाकी है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की मानें तो अगर ये फिल्म गणतंत्र दिवस की छुट्टी वाले दिन रिलीज होती तो कलेक्शन का आंकड़ा और भी ज्यादा अधिक होता। लेकिन इसके बावजूद, ‘पठान’ सबसे बड़ी हिंदी डेब्यू की लिस्ट में पहले नंबर पर है।

ये फिल्म शाहरुख खान की बहुप्रतिक्षित फिल्म है, जो फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरी है। शाहरुख खान इस फिल्म में एक्शन हीरो के रूप में नजर आ रहे हैं। उन्हें इस अवतार में देखना फैंस के लिए सुखद अनुभव है। 32 साल के करियर में पहली बार शाहरुख ने इस तरह का एक्शन किया है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य किरदार में हैं। डिंपल कपाड़िया का भी फिल्म में अहम रोल है। इसके साथ ही सलमान खान के 10 मिनट के कैमियो ने फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं।