Pathaan Trailer Release: इस साल की सबसे बहुचर्चित फिल्म ‘पठान’ का ट्रेलर जारी हो चुका है। इस ट्रेलर का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म की रिलीज डेट से कुछ ही दिन पहले ही इस दमदार ट्रेलर रिलीज किया गया है। मेकर्स ने इसकी घोषणा फिल्म के नए पोस्टर के साथ की थी।

फिल्म के नए पोस्टर को देख फैंस काफी एक्साइटेड हैं। सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी स्पाई एक्शन-थ्रिलर फिल्म का पोस्टर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया। जिसके साथ कैप्शन में लिखा,”10 जनवरी सुबह 11 बजे पठान का ट्रेलर आउट होने वाला है।”

फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 34 सैकेंड का है। जिसकी शुरुआत जॉन अब्राहम के एक्शन से होती है। डिंपल कपाड़िया आतंकवादियों के एक संगठन के बारे में बात करती हैं, जो किसी मकसद नहीं बल्कि सिर्फ कॉन्ट्रेक्ट पर काम करता है। वह ग्रुप भारत पर हमला करने का प्लान बना रहा है। इसके बाद जॉन अब्राहम को कहते दिखाया है कि भारत पर वह ऐसा अटैक करने वाले हैं, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा। वह इसे चेतावनी बताते हुए काउंटडाउन शुरू करेंगे।

पठान की एंट्री धमाकेदार

डिंपल कपाड़िया कहती हैं कि अब पठान का वनवास खत्म हुआ। और फिर होती है शाहरुख खान की एंट्री। जो लोगों के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। ढेर सारे एक्शन के बाद दीपिका पादुकोण की एंट्री होती है। फिल्म में दीपिका को सैनिक दिखाया गया है और वह आतंकवादियों के खिलाफ जंग में शाहरुख खान के साथ हाथ मिलाना चाहती हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान को देशभक्त दिखाया गया है।

ट्रेलर रिव्यू

फिल्म का एक्शन हॉलीवुड फिल्मों से काफी मिलता-जुलता है। दीपिका पादुकोण के बदला हुआ लुक फिल्म में अच्छा लगने वाला है। इस फिल्म के साथ शाहरुख खान 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि शाहरुख खान के लिए ये फिल्म करना अच्छा साबित होने वाला है। साल 2017 में आई उनकी फिल्म ‘Raees’ के बाद शाहरुख के फैंस को उनका एक्शन बेहद पसंद आने वाला है।