Pathaan Controversy: शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण (Shahrukh Khan-Deepika Padukone) की फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशर्म रंग’ (Besharam Rang) में दीपिका पादुकोण की भगवा रंग की बिकिनी को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। गुजरात के अहमदाबाद में फिल्म के प्रति आक्रोश देखने को मिला। प्रमोशन के लिए एक मॉल में फिल्म के पोस्टर लगाए गए थे, जिसे बजरंग दल और हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने फाड़ दिया। इसके साथ ही मॉल में तोड़फोड़ की और फिल्म बैन करने की धमकी दी।
अहमदाबाद के अल्फावन मॉल के अंदर घुसकर बजरंग दल ने जमकर हंगामा किया। वहां स्थित मल्टीप्लेक्स में फिल्म ‘पठान’ के पोस्टर लगाए गए थे। जिन्हें भगवाधारी बजरंग दल वालों ने फाड़ डाला और कहा कि वह ये फिल्म गुजरात में कहीं भी इस फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होने दी जाएगी। गुजरात के बजरंग दल ने इसका वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें वह लोग गुस्से में पोस्टर को फाड़ते और नारेबाजी के साथ तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मॉल पहुंची। पुलिस ने विहिप और बजरंग दल के पांच कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।। विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता का इसपर कहना है कि वह ‘पठान’ को गुजरात में रिलीज नहीं होने देंगे। इस हंगामे को सभी थिएटर के मालिक चेतावनी के रूप में लें।
आपको बता दें कि इस फिल्म के गाने में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है। जिसे लेकर कहा जा रहा है कि ये हिंदुओं की भावना को आहत करने के लिए किया गया है।
हिंदू धर्म के इस रंग का मजाक बनाया गया है। बजरंग दल, विहिप समेत कई संगठनों ने इसका विरोध किया है। इसे भगवा रंग का अपमान बताते हुए फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही है।
फिल्म का ट्रेलर 10 जनवरी को रिलीज हो रहा है। दो हफ्ते बाद फिल्म देशभर के सिनेमाघर में रिलीज होगी। 25 जनवरी को फिल्म थिएटर रिलीज के लिए तैयार है।