Pathaan Controversy: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख (Shahrukh Khan) खान इन दिनों अपनी फिल्म पठान के प्रमोशन में व्यस्त हैं। वहीं दूसरी ओर उनके गाने बेशरम रंग (Besharam Rang) पर जमकर विवाद चल रहा है। इस गाने में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की भगवा बिकिनी के रंग पर खूब विवाद गर्माया हुआ है।
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद से इस मामले पर विवाद गहराता जा रहा है। सोशल मीडिया पर ‘पठान'(Pathaan) को बॉयकॉट किया जा रहा है और इसे बैन करने की मांग भी उठ चुकी है।
जहां एक तरफ शाहरुख खान के पुतले फूंके जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ वीर शिवाजी ग्रुप और हिंदू सेना ने फिल्म के मेकर्स और सिनेमाघर मालिकों को धमकी दे दी है कि ‘पठान’ को देशभर में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। अब इस विवाद पर बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) उर्फ केआरके ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने शाहरुख खान पर भड़कते हुए तंज कसा है।
केआरके ने किया ट्वीट
कमाल आर. खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘शाहरुख के मुताबिक अगर कोई झूठ बोलता है और उन्हें दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टार कहता है,तो वह एक पॉजिटिव व्यक्ति हैं। लेकिन अगर कोई उन्हें हकीकत बताता है और उन्हें फ्लॉप अभिनेता कहता है। तो वह नकारात्मक व्यक्ति है। यानी वह सच सुनना ही नहीं चाहते। बरसात के अंधे को सब कुछ हरा नजर आता है।’
इसी के साथ केआरके ने एक ट्वीट करते करते हुए लिखा कि ‘शाहरुख खान साबित कर रहे हैं कि वह असली पठान हैं। उन्होंने कहा है कि अगर बायकॉट गैंग सोच रहा है कि मैं उनसे डरता हूं तो वो गलत हैं। अगर मेरा एक्टिंग करियर खत्म हो जाएगा तो मैं कुक बन जाऊंगा और कैटरिंग कंपनी खोल लूंगा। लेकिन झुकूंगा नहीं। मैं शाहरुख को इस रवैये के लिए प्यार करता हूं।’
शाहरुख खान ने क्या कहा था
दरअसल हाल ही में शाहरुख खान कतर में हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंचे थे। यहां अभिनेता ने मजाकिया अंदाज में अपना फ्यूचर प्लान बताया था। बताया कि उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान खाना बनाना सीखा था और अब वह इटैलियन फूड बनाने में माहिर हो चुके हैं। शाहरुख ने मस्ती-मजाक में ये भी बताया कि अगर उन्हें कभी एक्टिंग छोड़नी पड़ी तो वह पठान कैटरिंग, बाजीगर बेकरी और दिल वाले दुल्हनिया स्वीट शॉप खोल सकते हैं।