बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ कुछ दिन पहले ही आई है। इस वेब सीरीज में ‘हथौड़ा त्यागी’ का किरदार काफी पॉपुलर हो रहा है। हाल ही में हथौड़ा त्यागी जैसे खतरनाक किरदार को अपनी दमदार एक्टिंग के बूते सही अंजाम तक पहुंचाने वाले एक्टर अभिषेक बनर्जी ने बताया कि, उनकी पत्नी और मां नहीं चाहती थीं को वो इस किरदार को निभाएं। लेकिन अभिषेक को इस बात की खुशी थी।

दरअसल अभिषेक ने एक मीडिया हाउस से फेसबुक लाइव इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उनके इस किरदार को उनकी मां और पत्नी नहीं देखना चाहती थीं। हालांकि अभिषेक के मुताबिक उनको इस बात की खुशी थी। क्योंकि उनके कैरेक्टर के बारे में सुनकर ही उनकी पत्नी और माता जी को काफी डर लग आया था। उनकी टीम इस तरह का खतरनाक किरदार बनाने में सफल रहे जिसे देख कर लोग डर जाएं  इस वजह से वो खुश थे। इसके अलावा अभिषेक ने बताया कि वो सोशल मीडिया पर उनके कैरेक्टर को लेकर बन रहे मीम्स को भी काफी एंजॉय कर रहे हैं।

‘पाताल लोक’ में अपने विशाल त्यागी के कैरेक्टर को अभिषेक खास मानते हैं। एक्टर के मुताबिक इससे पहले वो बॉलीवुड में कॉमेडी रोल्स कर रहे थे। लेकिन इस कैरेक्टर ने उन्हें अलग तरीके का रोल निभाने का अवसर दिया। अभिषेक ने आगे कहा, वो अपनी आने वाली तीन फिल्मों में एक बार फिर से कॉमेडी करते नजर आएंगे। गौरतलब है कि अभिषेक बनर्जी ‘पाताल लोक’ से पहले आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ और राज कुमार राव के साथ ‘स्त्री’ में नजर आ चुके हैं।

बता दें वेब सीरीज पाताल लोक 15 मई से अमेजोन प्राइम पर स्ट्रीम की जा रही हैं। वेब सीरीज़ को आडियंस से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। तो वहीं वेब सीरीज़ और इसकी प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा के खिलाफ बीजेपी के सांसद मोर्चा खोल चुके हैं। हाल ही में बीजेपी सांसद राजू बिष्ट ने फिल्म में नेपाली लोगों के अपमान की बात पर आपत्ति जताते हुए इसकी शिकायत सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की थी। इसके साथ ही सांसद ने फिल्म के मेकर्स पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी।