रकुल का कहना है कि वे अपने करिअर में सभी प्रकार के विषयों पर बनने वाली फिल्मों में काम करना चाहती हैं। रकुल ने इस वर्ष ‘अटैक : पार्ट 1’, ‘कठपुतली’ और ‘डाक्टर जी’’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। रकुल ने विशेष साक्षात्कार में कहा, ‘ ऐसी कई भूमिकाएं हैं जिन्हें आप निभा सकते हैं। यह एक ऐसा पेशा है जहां आप अपने लिए एक मानक तय नहीं कर सकते हैं, इस पेशे की सीमा कभी नहीं खत्म होने वाली है। मैं बहुत आगे बढ़ना चाहती हूं।’’

अभिनेत्री ने कहा, ‘ मैं काम को लेकर काफी जुनूनी हूं और इसे लेकर मुझमे भूख है। इस साल मेरी पांच फिल्में रिलीज हुई हैं और मैं सोच रही हूं कि मैं आगे क्या करने जा रही हूं। मैं हमेशा आगे क्या करना है? इसकी तलाश में रहती हूं।’ रकुल अगले साल ‘छतरीवाली’ और ‘इंडियन 2’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। इसके अलावा वह अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर अभिनीत एक रोमांटिक-कामेडी फिल्म में भी नजर आएंगी, जिसका निर्देशन मुदस्सर अजीज करेंगे।

रकुल ने कहा कि एक अभिनेत्री के रूप में उनकी पसंद हमेशा उनकी अंतर-आत्मा की भावना से प्रभावित होती है। उन्होंने कहा, ‘ मैं ’रनवे 34’, छतरीवाली और थैंक गाड जैसी फिल्में करना चाहती हूं। हमारा पेशा बेहद खूबसूरत है। हम अलग-अलग तरह की फिल्में कर सकते हैं। मैं बहुमुखी प्रतिभा वाली कलाकार बन सकती हूं। मैं चाहती हूं कि मुझे ऐसे मौके मिलते रहें।’ थैंक गाड में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन मस्ती और धमाल जैसी फिल्में बनाने वाले इंद्र कुमार ने किया है।