भोजपुरी में पिछले कुछ समय से हिंदी गानों के भोजपुरी वर्जन खूब छाए हुए हैं। खेसारी लाल यादव, अरविंद अकेला कल्लू, राकेश मिश्रा और पवन सिंह जैसे स्टार्स ने कई हिंदी गानों का भोजपुरी वर्जन गाया। इन वीडियो सॉन्ग्स को दर्शकों की ओर से भरपूर प्यार भी मिला है। इन्हें मिलियन्स व्यूज मिले। इंडस्ट्री में हुए नए बदलाव ने कुछ हद तक अश्लीलता का लगा दाग हटाने में भी मदद की। इसी कड़ी में अब सोशल मीडिया सेंसेशन अमरजीत जयकर (Amarjeet Jaikar) ने ‘पसूरी’ गाने का भोजपुरी वर्जन गाया है, जो कि इंटरनेट पर छाया हुआ है और इस पर लोग भी शानदार रिस्पांस दे रहे हैं।
सिंगर अली सेठी और शाए गिल का गाना ‘पसूरी’ हिंदी का काफी पॉपुलर गाना है। इस पर लाखों रील्स वीडियो भी बने हैं। पार्टियों में भी गाने को खूब बजाया जा रहा है। ऐसे में अब इसका भोजपुरी वर्जन भी काफी मजेदार है। ‘दिल दे दिया’ गाने को गाकर फेमस हुए अमरजीत जयकर ने इस गाने को बहुत ही खूबसूरती से गाया है। अमरजीत ने अपने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर भी किया है और साझा करने के साथ ही लिखा, ‘पसूरी भोजपुरी वर्जन, शायद अच्छा लगेगा, कुछ अलग सा लिखा है और गाया है।’ उनके वीडियो पर लोगों के शानदार रिस्पांस भी आ रहे हैं।
अमरजीत के वीडियो पर लोगों ने ऐसे थे रिएक्शन्स
अमरजीत के ‘पसूरी’ के भोजपुरी वर्जन पर अगर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘बेस्ट परफॉर्मेंस।’ दूसरे ने लिखा, ‘आप हिंदी के लिए बॉलीवुड सॉन्ग्स के लिए बने हो। भोजपुरी मत गाओ भाई।’ तीसरे ने लिखा, ‘भाई भोजपुरी गा रहे हो अच्छा है लेकिन अश्लील मत गाना।’ इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘भाई जबरदस्त गाये हो। भोजपुरी की शान बढ़ाने वाली आवाज है। बस कभी फूहड़ गाने मत गाना और शायद आपका ये गाना सुनकर भोजपुरी गायकों को कुछ शर्म आये।’ इसी तरह से लोग सोशल मीडिया सेंसेशन अमरजीत की प्रशंसा कर रहे हैं।
सोनू सूद ने दिया ऑफर
अमरजीत जयकर ‘दिल दे दिया है’ से चर्चा में आए थे। लाइमलाइट में आने के बाद सोशल मीडिया पर उनके गानों की चर्चा जोरों पर होने लगी और फिर उन्हें सारेगामा रियलिटी शो में जाने का मौका मिला। उन्होंने इस रियलिटी शो की जूरी के सामने ऑडिशन भी दिया था। सभी ने उनके गानों की खूब सराहना भी की थी। आज वो इंडस्ट्री में अपनी काफी पहचान बना चुके हैं। इसके साथ ही एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने भी उनकी आवाज की प्रशंसा की और फिल्म ‘फतेह’ में गाना गाने का ऑफर दिया।