शबाना आजमी, करण जौहर, अर्जुन रामपाल, फरहान अख्तर, अनुपम खेर सहित बॉलीवुड की कई हस्तियों ने आज सोशलाइट-समाजसेवी परमेश्वर गोदरेज के निधन पर शोक जताया। उनके परिवार के सूत्रों ने बताया कि उद्योगपति आदि गोदरेज की पत्नी परमेश्वर गोदरेज का लंबी बीमारी के बाद कल रात शहर के एक अस्पताल में निधन हो गया। 70 साल की परमेश्वर फेफड़े की बीमारी से जूझ रही थीं। शबाना आजमी ने परमेश्वर को एक खास इंसान के रूप में याद करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘‘हमारी प्रिय खूबसूरत परमेश्वर गोदरेज के कल रात बीच कैंडी अस्पताल में निधन के बारे में जानकर बहुत दुखी हूं। वह सच में खास थीं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।’’ फिल्मकार करण जौहर ने ट्वीट किया, ‘‘वह खुद में ‘जिंदगी’ हैं…उनके नाम के साथ कभी भी ‘थी’ नहीं लगाउंगा…उनमें अदभुत उर्जा है…उनका दिल ठोस है और आभा सदाबहार है…मुझे आपसे प्यार है परमेश।’’ अभिनेता अर्जुन रामपाल ने कहा, ‘‘परमेश्वर गोदरेज के निधन के बारे में जानकर बहुत दुखी हूं। विश्वास ही नहीं हो रहा। यह बहुत दुखद है। इतनी खूबसूरत रूह के लिए यह बहुत जल्दी था। आपकी कमी खलेगी।’’

उत्तर प्रदेश: गुंडों ने घर में घुसकर पांच लोगों की हत्या की

[jwplayer xCYO8YHz]

फरहान अख्तर ने लिखा, ‘‘जब आप कामना करते हैं वह कुछ दिन होते नहीं हैं….आपकी कमी खलेगी परमेश्वर। गोदरेज और बहल परिवारों के लिए संवेदनाएं प्रकट करता हूं।’’ अनुपम खेर ने लिखा, ‘‘परमेश्वर एक अद्भुत महिला थी। उन्होंने स्टाइल और ग्लैमर को नया आयाम दिया। उनकी धर्मार्थ सेवा शानदार थी। उनकी कमी खलेगी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’’ फिल्मकार शेखर कपूर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘जरूरत के समय बहुत कम दोस्त आपकी मदद करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते, परमेश्वर गोदरेज उनमें से एक थीं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’’ अभिनेत्री समीरा रेड्डी, अभिनेता विवेक ओबराय और कबीर बेदी ने भी परमेश्वर के निधन पर शोक जताया।

Read Also: ‘DDLJ’नहीं बल्कि इस टीवी सीरियल के जरिए करण जौहर ने की थी एक्टिंग की शुरुआत