अर्चना पूरन सिंह इन दिनों अपने परिवार के साथ यूट्यूब पर खूब व्लॉग बना रही हैं, जो लोगों को खूब पसंद भी आ रहे हैं। हर एपिसोड में कुछ नया और मजेदार देखने को मिलता है। अपने लेटेस्ट व्लॉग में अर्चना और उनके पति परमीत सेठी और उनके दोनों बेटे आर्यमन, आयुष्मान ने घर पर पिज्जा पार्टी की और ढेर सारी मस्ती की।

वीडियो की शुरुआत में आर्यमन और आयुष्मान ने अपने पेरेंट्स के साथ पिज्जा बनाया, क्योंकि अर्चना स्ट्रिक्ट डाइट पर हैं, तो इन्होंने गेहूं के आटे से पिज्जा बनाया। इसी बीच परमीत Ozempic का जिक्र कर मजाक करते दिखे। उन्होंने पूछा, “क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड का पसंदीदा खेल कौन सा है?” इस सवाल का जवाब भी खुद ही देते हुए परमीत ने कहा, “ओजेम्पिक।” मजाक सुनकर अर्चना चौंक गईं और उन्होंने कहा, “हे भगवान, तुम वहां चले गए”।”

बता दें कि ये एक दवा है जिसे ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इन दिनों वेट लॉस के लिए तेजी से इस दवा को यूज किया जा रहा है और आरोप है कि फिल्म इंडस्ट्री में कई सेलेब्स ने वजन घटाने के लिए इस दवा का सहारा लिया है। करण जौहर, राम कपूर, कपिल शर्मा और अब जूनियर एनटीआर को लेकर भी कहा गया कि उन्होंने ओजेम्पिक से वेट लूज किया है।

अर्चना पूरन सिंह और उनके परिवार के व्लॉग्स लोगों को खूब पसंद आते हैं। फैंस उन्हें ढेर सारा प्यार देते हैं, वहीं कुछ उन्हें ट्रोल भी करते हैं। इस एपिसोड में आर्यमन ने अपने व्लॉग में यूजर्स के कमेंट्स पढ़ना शुरू किए। किसी ने परमीत को पेटीएम बताया था तो किसी ने उन्हें पेमेंट लिखा था। वहीं एक यूजर ऐसा था जिसने परमीत को प्लंबर सेठी लिखा था। एक फैन ने परमीत को परमिट लिखते हुए कहा कि वो जब एक्टिंग करते हैं तो अच्छे नहीं लगते। ये कमेंट पढ़कर उनका परिवार खूब हंसा।

अर्चना को किया ट्रोल

वहीं कुछ ने अर्चना पूरन सिंह की हंसी को लेकर उनका मजाक उड़ाया और उन्हें इमोशनली अनबैलेंस बताया। एक यूजर ने लिखा, “ये एक्ट्रेस ने ज्यादा काम नहीं किया है, बस हंस हंस के फेमस हो गई। लकी है।”

बेटों को किया ट्रोल तो अर्चना ने किया सपोर्ट

हालांकि, जब एक कमेंट में अर्चना के बेटों को लेकर कहा गया कि वो अपने पेरेंट्स के कारण फेमस हैं तो अर्चना तुरंत उनके सपोर्ट में दिखीं। एक कमेंट में लिखा था, “दोनों में हीरो वाली वाइब्स नहीं हैं, लेकिन वे अमीर हैं।” अर्चना ने इस कमेंट पर पलटवार करते हुए कहा, “आयुष्मान ने अपना ऐप शुरू कर दिया है, आर्यमन म्यूजिक करता है, दोनों यूट्यूबर हैं, तो कमाई तो हो रही है भाई साहब, चिंता न करें।” एक दूसरे कमेंट आर्यमन को मजाकिया अंदाज में ‘लोमड़ी’’ कहा गया, जिस पर अर्चना हंस पड़ीं। परमीत ने भी इसमें शामिल होकर चुटकी ली, “मैं भी अब से उसे लोमड़ी ही कहूंगा।”

बता दें कि अर्चना पूरन सिंह ने कुछ दिनों पहले एक ऐसे रेस्टोरेंट वाले के बारे में बताया था, जो कार्तिक आर्यन का हेयरस्टाइलिस्ट है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…