Parivartani Ekadashi 2025: आज, 3 सितंबर 2025 को परिवर्तिनी एकादशी का पवित्र पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा और व्रत किया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु योगनिद्रा से करवट लेते हैं, जिसे ‘परिवर्तन’ कहा जाता है, और इसलिए इसे ‘परिवर्तिनी एकादशी’ कहा जाता है।

इस मौके पर कई भक्ति गीत भी सुने जाते हैं। यूट्यूब पर एकादशी पर कई गाने हैं जो खूब सुने जाते हैं।

‘तू कर ले व्रत ग्यारस का’

इस अवसर पर एक भक्ति गीत ‘तू कर ले व्रत ग्यारस का’ यूट्यूब पर विशेष रूप से लोकप्रिय हो रहा है। यह गीत कृष्ण भक्ति से ओत-प्रोत है और भक्तों को व्रत के महत्व को समझाता है। गीत को उपासना मेहता और माया गोस्वामी ने अपनी मधुर आवाज दी है, जबकि संगीत बिन्नी नारंग ने दिया है।

‘हिंदू-मुस्लिम दोनों से मिलती हैं गालियां’, जावेद अख्तर बोले- कोई कहता है ‘काफिर’ तो कोई बताता है ‘जिहादी’

यहां देखें गाना: