बॉलीवुड और राजनीतिक गलियारे में शादी की शहनाई बजने वाली है। एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) सात फेरे लेने वाले हैं। झीलों का शहर यानी उदयपुर इनकी शादी का गवाह होगा। कपल उदयपुर पहुंच चुका है। सारी तैयारियां हो चुकी हैं। बाराती भी पहुंच रहे हैं। कपल की फैमिली पहुंच चुकी है। इनकी वेडिंग का फंक्शन होटल The Leela Palace में होगा। पैलेस को भी सजा दिया गया है। ऐसे में इस पैलेस की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें होटल के अंदर की झलक देखने के लिए मिल रही है। ये अंदर से बेहद ही आलीशान दिखता है। ऐसे में चलिए आपको इस होटल के बारे में बताते हैं…

जानकारी के मुताबिक, दूल्हे राजा राघव चड्ढा होटल से बोट से ‘द लीला पैलेस’ अपनी दुल्हन को लेने जाएंगे। इस बोट को मेवाड़ी और ट्रेडिशनल स्टाइल में सजाया जाएगा। इनकी वेडिंग में खास इंतेजाम किया गए हैं, जिसमें खाने के लिए देश के कई जाने-माने शेफ को भी इन्वाइट किया गया है। इसमें पंजाबी जायका के साथ शानदार आइटम्स होने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि मेहमानों का स्वागत मेवाड़ी स्टाइल में घूमर डांस के साथ किया जाएगा।

Parineeti-Raghav Wedding Venue

लाखों में है एक दिन का खर्च

वहीं, इस होटल के लिए एक दिन का खर्च लाखों में हैं। बताया जा रहा है कि इसका रेंट हर दिन का करीब 10 लाख रुपए होगा। ये महाराजा सुइट्स 3500 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है।

Parineeti-Raghav Wedding Venue

आपको बता दें कि परिणीति और राघव ने अपनी शादी के लिए बेस्ट बेस्ट होटल को चुना है। ‘द लीला पैलेस’ को इस साल का Travel Plus Leisure’s World Survey Awards भी मिल चुका है और ये 100 बेस्ट और भारत के टॉप 5 होटलों में से एक है। इसकी लोकेशन, सर्विस और फेसिलिटी सबकुछ बेहद शानदार बताया जाता है।

Parineeti-Raghav Wedding Venue

पहाड़ों और झीलों के बीच बसा हुआ है होटल

उदयपुर शहर का ये खूबसूरत पैलेस पहाड़ों और झीलों के बीच बसा हुआ है। इसके आस-पास बेहद ही खूबसूरत नजारा देखने के लिए मिलता है। ये पिछोला झील से घिरा हुआ है। इसमें मार्बल आर्ट, टिकरी आर्ट और नक्काशी भी देखने के लिए मिलेगी। इसके लगभग हर कमरे से स्पेशल लुक देखने के लिए मिलता है।