बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की लव स्टोरी काफी खास है। दोनों की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आती है। मई में कपल ने एक दूसरे के साथ दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की थी और अब इस महीने वह शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। राघव चड्ढा ने परिणीति और अपने रिश्ते पर पहली बार बात की है। उनकी मानें तो परिणीति उनके जीवन में आशीर्वाद की तरह है और वह इसके लिए हर रोज भगवान का शुक्रिया करते हैं।
यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया के साथ इंटरव्यू में राघव चड्ढा ने अपने रिश्ते पर खुलकर बात की और परिणीति संग पहली मुलाकात के बारे में भी बताया। राघव ने कहा, “यह मुलाकात मैजिकल और नैचुरल थी। यह कुछ ऐसा है जिसके लिए मैं हर दिन भगवान को धन्यवाद देता हूं, मेरे जीवन में परिणीति को देने के लिए।”
राघव ने परिणीति को वरदान बताया है। उन्होंने कहा, “वह एक बड़ा आशीर्वाद है और मैं बेहद खुश हूं कि वह मेरी पार्टनर है। जैसा कि मैंने कहा, मैं अपने जीवन में परिणीति को देने के लिए हर दिन भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं।”
वायरल हो रहा रिसेप्शन का कार्ड
इस वक्त इंटरनेट पर दोनों की शादी के रिसेप्शन का कार्ड वायरल हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति और राघव 23 और 24 सितंबर को उदयपुर में शादी करने वाले हैं। इसके बाद दोनों 30 सितंबर को चंडीगढ़ के ताज होटल में ग्रैंड रिसेप्शन देंगे। रिसेप्शन का जो कार्ड वायरल हो रहा है उसमें लिखा है, “आशीर्वाद के साथ श्री पीएन चड्ढा जी और श्रीमति विमला चड्ढा, श्रीमति उषा और श्री श्री एच एस सचदेवा, अल्का और सुनील चड्ढा आपको अपन बेटे राघव और परिणीति के रिसेप्शन लंच के लिए इंवाइट करते हैं।
खबरों की मानें तो दोनों की शादी पंजाबी रीति रिवाज से होगी। जिसमें करीब 200 लोग शामिल होंगे। शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन जैसे हल्दी, महंदी 23 सितंबर को होंगे और शादी 24 तारीख को होने वाली है। शादी का वेन्यू उदयपुर स्थित लीला पैलेस बताया जा रहा है।