Parineeti-Raghav Wedding Bhagyashree Dance Viral: 90 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) 54 साल की उम्र में अपनी फिटनेस और खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहती हैं। वो भले ही स्क्रीन पर नहीं नजर आ रही हैं मगर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इसी बीच अब उन्होंने परिणीति-राघव चड्ढा के वेडिंग फंक्शन से अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो राजस्थान के लोक गीत पर जबरदस्त ठुमके लगाते हुए दिखाई दे रही हैं। उनका वीडियो वायरल हो रहा है।

दरअसल, भाग्यश्री बीते दिन ही परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की वेडिंग अटेंड करने के लिए उदयपुर पहुंचीं, जहां लीला पैलेस में कपल की शादी की सारी तैयारियां की गई है। बीते दिन ही एक्ट्रेस की संगीत सेरेमनी फंक्शन का भी आयोजन किया गया, जिसमें पंजाबी सिंगर नवराज हंस ने अपने गानों पर सभी को झुमाया। इसी नाइट से भाग्यश्री ने अपना एक डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो राजस्थानी लोक गीत पर जमकर ठुमके लगाते हुए नजर आ रही हैं। इसमें 54 साल की एक्ट्रेस को शॉर्ट्स और टी-शर्ट में देखा जा सकता है। उनका चिल लुक देखते ही बन रहा है। वो गाने पर महिलाओं के साथ शानदार डांस मूव्स दिखा रही हैं, जिसे एक बार देखकर तो मन नहीं भरने वाला है। इस पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

भाग्यश्री के डांस वीडियो पर अगर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘एक्सीलेंट।’ दूसरे ने लिखा, ‘लहंगा चोली पहने लीजिए मैम राजस्थान का मान रखिए।’ तीसरे ने लिखा, ‘भाग्यश्री आपका आउटफिट पसंद नहीं आया। इस परफॉर्मेंस में आपको भी सेम आउटफिट डालना था।’ इसी तरह से लोग इस पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं। साथ ही फैंस तो उनके डांस मूव्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस ने वीडियो को शेयर करने के साथ ही शानदार कैप्शन भी लिखा है, ‘कुछ प्यार, कुछ मस्ती… संगीत की रात, डांस…फुल एंटरटेनमेंट।’

बहरहाल, अगर भाग्यश्री के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो एक्ट्रेस को आखिरी बार सलमान खान के साथ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में देखा गया था। इस मूवी से एक्ट्रेस ने फिल्मों में लंबे समय के बाद कमबैक किया था। उन्होंने शादी के बाद पर्दे से दूरियां बना ली थी।