बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra)और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने 13 मई, 2023 को सगाई की। उन्होंने दिल्ली के कपूरथला हाउस में परिवार और करीबी दोस्तों के बीच सगाई की। सगाई के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोज भी शेयर की थी, जिसके बाद सभी ने कपल को नए जीवन की शुरुआत के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी थी। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि दोनों की पहली मुलाकात कहां और कैसे हुई थी? साथ ही इनके बीच नजदीकियां इस कदर कैसे बढ़ी कि बात शादी और सगाई तक आ गई? चलिए आज आपको ये सबकुछ बताते हैं।
परिणीति चोपड़ा होने वाले पति राघव चड्ढा (Parineeti Chopra-Raghav Chadha love life) से भले ही कई गुना अमीर हैं, लेकिन इनकी बॉन्डिंग को देखकर लगता नहीं कि कभी पैसा इनके प्यार का रोड़ा बनेगा या फिर बना होगा। लोग दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं। सगाई से पहले इन्हें कइयों बार साथ में स्पॉट किया जाता रहा है। इसके विपरीत इस बात को बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि ये दोनों एक-दूसरे को पहले से ही जानते थे। वो भी काफी सालों से।
एक कॉलेज में साथ पढ़ते थे परिणीति-राघव
जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। परिणीति और राघव चड्ढा एक-दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते हैं। दोनों साथ में पढ़ाई की है। कपल सालों पहले लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़ता था। इनके पास सेम सब्जेक्ट की डिग्री है। ये साथ में लंदन में पढ़ते थे। हालांकि, इसके बाद एक्ट्रेस ने कई और सब्जेक्ट में डिग्री ली। वहीं, राघव ने चार्टर्ड अकाउंटेंट बन गए।
कैसे शुरू हुई परिणीति और राघव की प्रेम कहानी?
अगर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की लव स्टोरी (Parineeti Chopra-Raghav Chadha love Story) की बात की जाए कि ये शुरू कैसे और कहां से हुई थी? तो टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जाता है कि दोनों कॉलेज के दिनों के बाद फिल्म ‘चमकीला’ (Chamkila) के सेट पर पिछले साल मिले थे। इसकी शूटिंग पंजाब में हो रही थी और इस दौरान राघव एक दोस्त होने के नाते एक्ट्रेस से मिलने के लिए फिल्म के सेट पर गए थे। इसके बाद यहीं से इनकी मुलाकातें और प्यार का सिलसिला बढ़ा। कपल एक-दूसरे को डेट करने लगा। हालांकि, इस बीच आप नेता और परिणीति में से किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर कोई खुलासा नहीं किया मगर 13 मई को कपल ने रिश्ते पर मुहर लगा दी।
कब करेंगे शादी?
बहरहाल, अगर परिणीति और राघव की शादी (Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding) की बात की जाए तो वेडिंग डेट को लेकर अभी कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दोनों इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं। डेट को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि वो अक्टूबर महीने में सात फेरे ले सकते हैं। हालांकि, अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।