कई दिनों से सिल्वर स्क्रीन से गायब परीणीति जल्द एक हॉट आइटम नंबर में नजर आने वाली हैं। परीणीति का यह पहला आइटम नंबर रोहित धवन की फिल्म ‘ढिशुम’ के लिए होगा। बता दें कि फिलहाल परीणीति अपनी अगली फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदू’ की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में कोलकाता की शूटिंग पूरी कर मुंबई लौटी परीणिती ने अपने पहले आइटम नंबर पर काम शुरू किया है।

 

परीणीति चोपड़ा का हॉट अवतार
परीणीति चोपड़ा का हॉट अवतार

 

इस आइटम नंबर की शूटिंग महबूब स्टूडियो में हो रही है। खबर है कि फिल्म मेकर्स इस गाने में परीणीति को एक देसी लुक देना चाहते थे। लेकिन परीणीति अपने देसी लुक में थोड़ा मॉडर्न टच देना चाहती थीं। अब परीणीति की यह डिमांड तो बनती है बॉस…आखिर उन्होंने खुद पर इतनी मेहनत जो की है। फिर क्या था परीणीति की इस डिमांड को पूरा करने के लिए मनीष मल्होत्रा से बात की गई। फाइनली फैशन किंग मनीष ने इस आइटम नंबर के लिए परीणीति के हॉट देसी अवतार का लुक फाइनल किया। इन सब बातों से लग रहा है कि जल्द ही पर्दे पर कुछ जबर्दस्त मसाला आने वाला है।

 

जल्द पर्दे पर होगा परीणीति का पहला आइटम नंबर
जल्द पर्दे पर होगा परीणीति का पहला आइटम नंबर