बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में अपने बचपन के स्ट्रगल्स के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके माता-पिता को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से कई बार उनके पास जन्मदिन का केक खरीदने के पैसे नहीं होते थे। ऐसे में उनके पापा बाजार से एक पीस रसगुल्ला या रसमलाई लाते थे और परिवार उसी को केक की तरह काटकर खुशियां मनाता था।

बचपन में देखा माता-पिता का संघर्ष

परिणीति ने Mashable Middle East को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैंने अपने माता-पिता का संघर्ष देखा है। कई बार वे मेरे जन्मदिन पर केक नहीं खरीद सकते थे। तब मेरे पापा बाजार से सिर्फ एक रसगुल्ला या रसमलाई का एक पीस लाते थे, और हम उसी को केक की तरह काटकर सेलिब्रेट करते थे।”

‘शट अप कॉकरोच’, जावेद अख्तर ने रोहित शर्मा को मोटा कहने के इल्जाम पर ट्रोल्स की लगाई क्लास, विराट कोहली को लेकर किया था ये ट्वीट

नाना-नानी के घर जीती थीं शाही जिंदगी

परिणीति ने यह भी बताया कि उनके नाना-नानी केन्या के नैरोबी में रहते थे और वे बहुत अमीर थे। हर साल गर्मियों की छुट्टियों में उनके नाना-नानी उन्हें और उनके भाइयों को बिजनेस क्लास में केन्या बुलाते थे।

उन्होंने कहा, “मैं अंबाला से हूं, जहां हमारे पास ज्यादा कुछ नहीं था, मैं हर साल दो महीने के लिए नैरोबी जाती थी और वहाँ एक लग्जरी लाइफ जीती थी।”

TV Adda: ‘मैं हिन्दू हूं और रहूंगी’, सना खान ने संभावना सेठ को किया था बुर्का पहनने के लिए मजबूर? अब एक्ट्रेस ने दिया जवाब

हर माहौल में खुद को ढालने की आदत- परिणीति चोपड़ा

परिणीति का कहना है कि उनका बचपन इस तरह से रहा है कि हम किसी से भी आसानी से घुल-मिल लेते हैं और इसी वजह से मैं और मेरे दोनों भाई किसी भी माहौल में खुद को ढाल सकते हैं और किसी से भी दोस्ती कर सकते हैं।”

परिणीति की हालिया फिल्म

परिणीति चोपड़ा आखिरी बार इम्तियाज अली की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में नजर आई थीं।

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा के भाई और परिणीति के कजिन सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी थी, जहां परिणीति अपने पति राघव चड्ढा के साथ पहुंची थीं।