बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) शादी के बाद पति राघव चड्ढा के साथ कीमती पलों को इन्जॉय कर रही हैं। वो स्क्रीन से दूर फैमिली को टाइम दे रही हैं। इन सबके बीच एक्ट्रेस ने मुंबई फेस्टिवल 2024 में अपना सिंगिंग डेब्यू किया है। इससे पहले वो फिल्मों में कुछ पॉपुलर गाने भी गा चुकी हैं। इसमें ‘केसरी’ फिल्म का गाना ‘तेरी मिट्टी’ जैसे गाने हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने पहली बार राघव से अपनी पहली मुलाकात को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने दिलचस्प किस्सा सुनाया है। चलिए बताते हैं आखिर परिणीति ने क्या कहा है।

परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि पहली मुलाकात में वो समझ गई थीं कि राघव उनके लिए ही बने हैं। एक्ट्रेस पहली मुलाकात के दिनों को याद करते हुए बताती हैं कि गणतंत्र दिवस के मौके पर दोनों ब्रेकफास्ट के लिए मिले थे। वो एक घंटे से ज्यादा देर तक साथ बैठे थे। इस दौरान राघव को देखकर परिणीति को लगा कि वो उनके लिए ही बनी हैं। एक्ट्रेस को ऐसा महसूस हुआ कि सालों से उन्होंने केवल उनका ही इंतजार किया है। उन्हें उस समय राघव के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। यहां तक कि ये भी नहीं पता था कि राघव की उम्र क्या है। एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्हें ये भी नहीं पता था कि वो शादीशुदा हैं या नहीं।

परिणीति चोपड़ा ने गूगल किया था पति का नाम

परिणीति चोपड़ा ने पहली मुलाकात को लेकर इंटरव्यू में आगे बताया कि राघव से मिलने के बाद वो सीधे होटल गईं और अपने कमरे में जाकर राघव के बारे में सर्च किया। उन्होंने पति की उम्र, शादी हुई है या नहीं और रिलेशनशिप स्टेटस जैसी जानकारियां खंगाली। जब एक्ट्रेस को पता चला कि राघव सिंगल हैं तो वो काफी खुश हो गईं।

परिणीति चोपड़ा पति राघव की तारीफ करते हुए कहती हैं कि उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति से शादी की है, जो हर दिन उन्हें मोटिवेट करता है। एक्ट्रेस पति को अपनी रीढ़ की हड्डी मानती हैं। राघव ने ही उन्हें सिंगिंग के लिए मोटिवेट किया था। उनका गाना गाना राघव का ही डिसीजन था।

परिणीति का सिंगिंग डेब्यू

परिणीति चोपड़ा एक्टिंग के बाद सिंगिंग में भी अपने करियर की शुरुआत कर चुकी हैं। इसके पहले वो कई फिल्मों में गाने गा चुकी हैं। इसमें ‘इश्कजादे’ फिल्म का गाना ‘मैं परेशान’, ‘मेरी प्यारी बिंदू’ का गाना ‘माना कि हम यार नहीं’ और ‘केसरी’ का गाना ‘वे माही’ और ‘तेरी मिट्टी’ गाया है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने नाना जी का फेवरेट सॉन्ग ‘आज जाने की जिद ना करो’ भी गाया है। आपको बता दें कि परिणीति ने पहली बार किशोरावस्था में डीडी चैनल पर लाइव गाना गाया था।