Parineeti Chopra-Raghav Chadha First Diwali: बीते दिन देशभर में दिवाली की जबरदस्त धूम देखने के लिए मिली। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक ने धूमधाम से दिवाली मनाई। इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स भी रहे हैं, जिनकी इस साल 2023 में पहली दिवाली रही है। इसी फेहरिस्त में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का भी नाम शामिल है। दोनों ने इस साल शादी के बाद पहली दिवाली मनाई। कपल 24 सितंबर को राजस्थान के जयपुर में शादी के बंधन में बंधा था। इस खास मौके की रोमांटिक तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
परिणीति चोपड़ा ने शादी के बाद पहली दिवाली के दीए ससुराल में जलाए। इस दौरान उनके साथ हसबैंड राघव चड्ढा भी थे। परिणीति ने दिवाली सेलिब्रेशन की फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। अब सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में एक्ट्रेस को मरून कलर की साड़ी में पति राघव के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है। तस्वीरों में देख सकते हैं कि दोनों कपल गोल्स दे रहे हैं। दिवाली के खास मौके पर परिणीति पति के साथ रोमांटिक होते हुए भी नजर आ रही हैं। उनकी बॉन्डिंग देखते बन रही थी। एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, ‘माय होम।’
राघव ने भी शेयर की पोस्ट
वहीं, राघव चड्ढा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिवाली सेलिब्रेशन की अनसीन तस्वीरों को शेयर किया है। इन फोटोज में राघव को पत्नी के साथ पोज देते हुए देख सकते हैं। वहीं, उनके लुक की बात की जाए तो आप नेता ने ब्लैक कलर का कुर्ता के साथ प्रिंटेड दुपट्टा कैरी किया था। परिणीति की साड़ी से राघव का लुक मैच कर रहा था। इनका दिवाली लुक और बॉन्डिंग काफी पसंद की गई। राघव ने तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा, ‘पहली दिवाली मेरे फायरक्रैकर के साथ।’ इस पर लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं और कपल की बॉन्डिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
सास और साले ने किया कमेंट
परिणीति चोपड़ा की पोस्ट पर राघव चड्ढा की सास और साले ने भी रिएक्शन दिया। परिणीति के भाई ने दो ब्लैक हार्ट और एक स्टार शेयर अपनी फीलिंग्स को बयां किया था। इसके साथ ही एक्ट्रेस की मां और राघव की सास ने एक रेड हार्ट वाली इमोजी पोस्ट की है। फैंस ने कपल को दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं दी है। एक्ट्रेस अपने दिवाली लुक में बला की खूबसूरत लग रही थीं।